अरुणाचल के सीएम ने पूर्वोत्तर पर ‘गैरजिम्मेदाराना’ टिप्पणी के लिए ममता बनर्जी की आलोचना की

यह देश की एकता की भावना के खिलाफ है

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 9:23 PM

कोलकाता/ईटानगर. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की उनकी समकक्ष ममता बनर्जी की पूर्वोत्तर क्षेत्र को लेकर हालिया टिप्पणी ‘गैरजिम्मेदाराना’ है और यह देश की एकता की भावना के खिलाफ है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो की टिप्पणी ने उनकी ‘अराजकता की राजनीति’ को उजागर कर दिया है. कोलकाता में तृणमूल छात्र परिषद की रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा था : अगर बंगाल में आग लगायी गयी, तो असम, पूर्वोत्तर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी प्रभावित होंगे. उन्होंने यह टिप्पणी आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की जूनियर महिला डॉक्टर से बलात्कार और उसकी हत्या की घटना के व्यापक विरोध की पृष्ठभूमि में की.

श्री खांडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री द्वारा पूर्वोत्तर पर की गयी अप्रिय टिप्पणी बेहद गैरजिम्मेदाराना है और उनकी हताशा को दर्शाती है. यह उनकी अराजकता की राजनीति को उजागर करती है और हमारे देश में एकता की भावना के खिलाफ है. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं.

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोग शांतिप्रिय हैं और ‘उन लोगों की कड़ी निंदा करते हैं, जो शत्रुता और विभाजन को बढ़ावा देते हैं.’ श्री खांडू ने लिखा : अब समय आ गया है कि विभाजनकारी बयानबाजी से परे जाकर एक मजबूत, अधिक सामंजस्यपूर्ण राष्ट्र के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है