Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कोलकाता में अग्निकांड की घटनाओं पर जताई नाराजगी

Mamata Banerjee : मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ाबाजार के व्यवसायियों को स्वयं पहल कर इस व्यवस्था को ठीक करना होगा, नहीं तो राज्य सरकार कार्रवाई करने के लिए बाध्य हो जायेगी.

By Shinki Singh | October 25, 2024 6:55 PM
an image

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में बार-बार हो रही अग्निकांड की घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त की है. शुक्रवार को राज्य सचिवालय में प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्य रूप से बड़ाबाजार में अग्निकांड की घटनाओं पर मुख्यमंत्री ने कोलकाता पुलिस, निगम व दमकल विभाग को बड़ाबाजार के व्यवसायियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बड़ाबाजार में अग्निकांड की घटना के बाद वहां दमकल की गाड़ियाें के आवागमन में काफी दिक्कतें होती है.

परिस्थिति में सुधार नहीं होने पर होगी प्रशासनिक कार्रवाई : सीएम

पिछले दिनों में बड़ाबाजार के टिरेटी बाजार में भयावह अग्निकांड की घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ाबाजार में रास्तों पर पार्किंग की वजह से वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती है. उन्होंने कोलकाता पुलिस के अधिकारियों को बड़ाबाजार के व्यवसायियों से बैठक कर इस समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य सरकार के दिशानिर्देशों का अगर पालन नहीं किया गया तो अब प्रशासनिक कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू की जायेगी.

Also Read : West Bengal : उच्च प्राथमिक स्कूलों में 14,052 शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ

कोलकाता पुलिस, निगम व दमकल विभाग को बड़ाबाजार के व्यापारियों के साथ करें बैठक

मुख्यमंत्री ने कहा कि महानगर के कई जगहों पर अग्निकांड की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सबसे आश्चर्य की बात यह है कि अग्निकांड की घटना के बाद दमकल वाहनों के आने-जाने के लिए भी जगह नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि टिरेटी बाजार में 15 दमकल की वाहनों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन घटना में अगर किसी की जान चली जाती तो जिम्मेदारी कौन लेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ाबाजार के व्यवसायियों को स्वयं पहल कर इस व्यवस्था को ठीक करना होगा, नहीं तो राज्य सरकार कार्रवाई करने के लिए बाध्य हो जायेगी.

Also Read : West Bengal : बीरभूम के मोहम्मद बाजार में दिनदहाड़े युवक की गोली मार कर हत्या

Exit mobile version