Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने किया चार्मिंग- डार्लिंग का नामकरण 

Mamata Banerjee : मुख्यमंत्री ने पहाड़ की युवा पीढ़ी को विभिन्न नौकरियों के लिए तैयार करने के लिए चार 'कौशल केंद्र' शुरू करने की भी घोषणा की.

By Shinki Singh | November 14, 2024 4:01 PM
an image

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज दार्जिलिंग की सड़कों पर टहलने के लिए निकलीं. मॉल की ओर जाने से पहले ममता बनर्जी दार्जिलिंग के पद्मजा नायडू जूलॉजिकल पार्क के सामने रुकी. चिड़ियाघर में दो नए मेहमानों को देखकर ममता काफी खुश नजर आईं. उन्होंने दो हिम तेंदुए के शावकों का नामकरण भी किया. एक का नाम ‘डार्लिंग’ रखा गया, दूसरे का नाम ‘चार्मिंग’ रखा गया.

ममता बनर्जी ने पांडा के बच्चों का भी किया नामकरण

चिड़ियाघर के सामने खड़े होकर ममता ने तेंदुए के शावकों के नामों की घोषणा करने के साथ ही चार लाल पांडा का नाम भी रखा. ममता बनर्जी ने कहा कि चार लाल पांडा शावकों के नाम पहाड़िया, विक्ट्री, ड्रीम और हिली हैं. पिछले जुलाई में दार्जिलिंग के पद्मजा नायडू जूलॉजिकल पार्क में छह नए मेहमान आये थे. अब चिड़ियाघर में हिम तेंदुओं की संख्या 11 हो गई. वहीं, चार नए शावकों के जन्म के बाद अब लाल पांडा की संख्या 19 हो गई है.

Also Read : Kolkata Fire : दक्षिण कोलकाता के बाजार में लगी भयावह आग, मौके पर पहुंची 16 दमकल की गाड़ियां

सीएम ने ‘कौशल केंद्र’ शुरु करने की घोषणा की

मुख्यमंत्री सोमवार से ही पहाड़ी दौरे पर हैं. पहाड़ी दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को रिचमंड हिल में उन्होंने जीटीए, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिला प्रशासन और विभिन्न विकास बोर्डों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के साथ एक प्रशासनिक बैठक की. उन्होंने अगले एक से डेढ़ महीने में सभी विकास बोर्डों के पुनर्गठन के साथ-साथ बोर्डों का ऑडिट करने और परियोजनाओं की प्रगति की निगरानी के लिए एक ‘निगरानी सेल’ बनाने के निर्णय की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने पहाड़ की युवा पीढ़ी को विभिन्न नौकरियों के लिए तैयार करने के लिए चार ‘कौशल केंद्र’ शुरू करने की भी घोषणा की.

Also Read : Kolkata News : घुसपैठ से जुड़े धनशोधन मामले में ईडी की गिरफ्त में दो बांग्लादेशियों समेत चार

Exit mobile version