Loading election data...

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने ‘कन्याश्री’ दिवस पर बंगाल की लड़कियों की सराहना करते हुए कहा…

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, हमने 2013 में कन्याश्री की शुरुआत की थी. आज इसे विश्व चैंपियन के रूप में मान्यता मिल चुकी है और यूनेस्को से इसे सर्वश्रेष्ठ पहल का खिताब मिला है.

By Shinki Singh | August 14, 2024 2:10 PM
an image

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को ‘कन्याश्री दिवस’ के अवसर पर राज्य की सभी लड़कियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया. ममता बनर्जी ने लड़कियों को जरूरत की स्थिति में अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया. ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, आज ‘कन्याश्री दिवस’ है. मेरी सभी बेटियों को हार्दिक बधाई.राज्य की सभी लड़कियां, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, अब कन्याश्री का हिस्सा हैं. इस शुभ दिन पर मैं अपनी बेटियों से आगे बढ़ने और अपने सपनों को हासिल करने का आग्रह करती हूं. मैं किसी भी जरूरत में आपके साथ खड़ी हूं.

2013 में कन्याश्री की हुई थी शुरुआत

ममता बनर्जी ने कहा, हमने 2013 में कन्याश्री की शुरुआत की थी. आज इसे विश्व चैंपियन के रूप में मान्यता मिल चुकी है और यूनेस्को से इसे सर्वश्रेष्ठ पहल का खिताब मिला है.कन्याश्री’ योजना पश्चिम बंगाल के आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की 13-19 वर्ष की किशोरियों के लिए एक सशर्त नकद हस्तांतरण कार्यक्रम है. इस योजना का उद्देश्य 18 वर्ष से पहले उनकी शादी को रोकना है.बनर्जी को 2017 में ‘कन्याश्री’ योजना के लिए संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा पुरस्कार (यूएनपीएसए) प्रदान किया गया था.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, आदिवासियों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध

Exit mobile version