Loading election data...

Ratan Tata : ममता बनर्जी ने कहा, उद्योगपति टाटा का निधन भारतीय उद्योग और समाज के लिए अपूरणीय क्षति

Ratan Tata : ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, उनका निधन भारतीय व्यापार जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है.

By Shinki Singh | October 10, 2024 1:46 PM
an image

Ratan Tata : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया और इसे भारतीय व्यापार तथा समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया. ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, उनका निधन भारतीय व्यापार जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है.तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के स्टालिन ने टाटा को भारतीय उद्योग जगत का सच्चा रत्न और विनम्रता एवं करुणा का प्रतीक बताया.स्टालिन ने कहा, उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने न केवल टाटा समूह को आकार दिया, बल्कि नैतिक व्यावसायिक प्रथाओं के लिए एक वैश्विक मानदंड भी स्थापित किया.

भारतीय उद्योग जगत का सच्चा रत्न : एम. के स्टालिन

राष्ट्र निर्माण, नवाचार और परोपकार के प्रति उनके अथक समर्पण ने लाखों लोगों के जीवन पर अमिट छाप छोड़ी है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्र टाटा की विरासत को सदैव संजोकर रखेगा. मंत्रालय ने उन्हें एक दूरदर्शी नेता बताया. अभिनेता सलमान खान ने कहा कि वह रतन टाटा के निधन से बहुत दुखी हैं,अभिनेता राणा दग्गुबाती ने कहा कि रतन टाटा नेतृत्व, परोपकार और नैतिकता के प्रतीक थे और उनकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.अभिनेता रितेश देशमुख ने भी टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके जैसा व्यक्ति दोबारा पाना संभव नहीं है और वह उनके निधन से बहुत दुखी हैं.

Also Read : रतन टाटा से 55 साल छोटा दोस्त, जिन्होंने अंतिम समय तक की देखभाल

Exit mobile version