Loading election data...

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा,गांधी जी के न्यायपूर्ण और समावेशी समाज के निर्माण का संकल्प लें

Mamata Banerjee : मुख्यमंत्री ने कहा,गांधी जयंती के अवसर पर मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करती हू. अहिंसा, सत्य और एकता की उनकी शिक्षाएं हमें हर दिन प्रेरित करती हैं .

By Shinki Singh | October 2, 2024 12:41 PM

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और भारत के प्रति गांधीजी के दृष्टिकोण को प्रदर्शित करने वाले एक न्यायपूर्ण तथा समावेशी समाज के निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया.

गांधी जी की अहिंसा और एकता की शिक्षाएं लोगों को करती हैं प्रेरित

बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि गांधी जी की अहिंसा, सत्य और एकता की शिक्षाएं हर दिन लोगों को प्रेरित करती रहती है.मुख्यमंत्री ने कहा,गांधी जयंती के अवसर पर मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करती हू. अहिंसा, सत्य और एकता की उनकी शिक्षाएं हमें हर दिन प्रेरित करती हैं .

हम अहिंसा और धैर्य के मार्ग पर चलते रहेंगे

आइए हम भारत के प्रति गांधीजी के दृष्टिकोण को प्रदर्शित करने वाले एक न्यायपूर्ण तथा समावेशी समाज के निर्माण का संकल्प लें.उन्होंने कहा, ‘‘हम अहिंसा और धैर्य के मार्ग पर चलते रहेंगे.

Also read: Durga Puja 2024 : ममता बनर्जी महालया से पहले ही करेंगी पूजा पंडालों का उद्घाटन

Next Article

Exit mobile version