ममता बनर्जी 30 दिसंबर को संदेशखाली जाएंगी, कहा- मैंने अपना वादा निभाया

Mamata Banerjee Sandeshkhali Visit: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह 30 दिसंबर को संदेशखाली जाएंगी. वहां एक कार्यक्रम में भाग लेंगीं. ममता ने कहा कि मैंने अपना वादा निभाया.

By Mithilesh Jha | December 26, 2024 7:50 PM

Mamata Banerjee Sandeshkhali Visit:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 30 दिसंबर को संदेशखाली जा रही हैं. उन्होंने खुद गुरुवार (26 दिसंबर) को यह जानकारी दी. ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने आपको आश्वासन दिया था कि मैं संदेशखाली आऊंगी. मैंने अपना वादा पूरा किया. ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि वह गंगासागर मेला की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गंगासागर भी जाएंगीं. 6 जनवरी को वह सागरद्वीप जाएंगीं और 7 जनवरी को वहां से लौट आएंगीं.

जनवरी में शुरू हुआ था शेख शाहजहां के खिलाफ आंदोलन

उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में जनवरी 2024 की शुरुआत में तृणमूल नेता शेख शाहजहां के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया था. महिलाओं के आंदोलन से बंगाल सरकार हिल गई थी. राशन भ्रष्टाचार घोटाला मामले की जांच के लिए टीएमसी नेता शेख शाहजहां के घर छापेमारी के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम संदेशखाली पहुंची, तो महिलाओं ने एक अलग मुद्दे पर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया.

संदेशखाली की महिलाओं के खुलासे ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए

इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां की करतूतें दुनिया के सामने आई. महिलाओं ने एजेंसी के अधिकारियों को बताया कि शेख शाहजहां और उसके समर्थकों ने क्षेत्र की महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया. महिलाओं ने जो बातें बताईं, उसने सबके रोंगटे खड़े कर दिए. महिलाओं ने कहा कि टीएमसी के गुंडे घर-घर जाते हैं. कोई खूबसूरत महिला या लड़की दिख जाए, तो उसे पार्टी ऑफिस ले जाते हैं. कई-कई रात तक उसे पार्टी ऑफिस में रखते हैं. दुष्कर्म करते हैं. फिर नई महिला की तलाश में निकल पड़ते हैं.

पश्चिम बंगाल की ताजा खबरें यहां पढ़ें

कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर शुरू हुई सीबीआई जांच

इतना ही नहीं, महिलाओं ने यह भी बताया कि शेख शाहजहां और उसके साथियों ने लोगों की जमीनें कब्जा कर ली हैं. शुरू में सरकार ने इस मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन लोगों के आंदोलन के आगे उसकी एक न चली. हाईकोर्ट के आदेश पर पूरे मामले की सीबीआई जांच शुरू हुई. सरकार ने डीआईजी रैंक की महिला अधिकारी की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय टीम का गठन किया. मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी इस मामले में कड़ा रुख अपनाया. सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें

Sandeshkhali Incident Explained: हर जगह संदेशखाली की चर्चा, स्थानीय लोगों का गुस्सा चरम पर

Sandeshkhali Incident : संदेशखाली की महिलाओं ने लिया यू-टर्न, दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने के लिये भाजपा पर जबरदस्ती करने का लगाया आरोप

Next Article

Exit mobile version