Mamata Banerjee : बंगाल सरकार की यह योजना आपके लिये भी हो सकती है फायदेमंद,जानें कैसे

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने पिछले लोकसभा चुनाव से पहले घोषणा की थी कि वह आवास परियोजनाओं का आवंटन खुद करेंगी.

By Shinki Singh | November 22, 2024 11:39 AM

Mamata Banerjee : राज्य सरकार ने 15 से 30 दिसंबर के बीच आवासीय परियोजनाओं की पहली किस्त जारी करने की घोषणा की है. वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नबान्न में कहा कि, लक्ष्मी भंडार योजना में लगभग पांच लाख नए उपभोक्ताओं को जोड़ा गया है. दिसंबर से उन्हें पैसा भी मिलना शुरू हो जाएगा. कुल मिलाकर राज्य सरकार ने इस दिन चार योजनाओं में लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के फैसले की घोषणा की है.

इन योजनाओं से आपको भी मिल सकता है लाभ

राज्य सरकार की सूची में लक्ष्मी भंडार, आवास योजना के अलावा विधवा भत्ता और विशेष रूप से विकलांग भत्ता योजनाएं शामिल है.मुख्यमंत्री ने राज्य की अपनी परियोजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर केंद्र कोई अल्पकालीन परियोजना लेगा तो राज्य उसे स्वीकार नहीं करेगा. ममता बनर्जी ने कहा कि आवास योजना की मुख्य सूची के 11 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त 15-30 दिसंबर के बीच आवंटित की जाएगी. अन्य 1 लाख लोगों को प्राकृतिक आपदाओं के कारण घर बनाने के लिए पैसा दिया जाएगा. कुल मिलाकर 12 लाख उपभोक्ताओं को पहली किस्त मिलेगी.

also read : Mamata Banerjee : बंगाल सरकार की यह योजना आपके लिये भी हो सकती है फायदेमंद,जानें कैसे

5 लाख से अधिक बढ़ी लक्खी भंडार में महिलाओं की संख्या

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि लक्खी भंडार में नये सिरे से पांच लाख सात हजार महिलाओं की संख्या बढ़ी है. दिसंबर महीने से उनका भुगतान होना शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि उनके सीएम पोर्टल व पिछली बार के दुआरे सरकार के तहत महिलाओं ने नये सिरे से आवेदन किया था. उन्होंने कहा कि इस योजना को किसी दायरे में बांध कर नहीं रखा गया है. एक घर में यदि चार महिलाएं हैं तो सभी को इस योजना का लाभ मिलता है. वर्ष 2021 में उन्होंने इस योजना की शुरुआत की थी. नये सिरे से सरकार पर इस योजना के तहत 625 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च होंगे.ममता बनर्जी ने कहा कि दिसंबर से 43 हजार 900 लोगों को विधवा भत्ता से जोड़ा जाएगा.

Next Article

Exit mobile version