profilePicture

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने झारखंड के सीएम से की बात, फिर भी डीवीसी ने तीन लाख क्यूसेक छोड़ा पानी

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि डीवीसी उनकी सरकार को सूचित किए बगैर बांध से पानी छोड़ रहा है.डीवीसी के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात साढ़े 11 बजे से मंगलवार की सुबह 6:54 बजे तक तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.

By Shinki Singh | September 17, 2024 4:56 PM
an image

Mamata Banerjee : दामोदर घाटी कारपोरेशन (डीवीसी) द्वारा सात घंटों के भीतर अपने पंचेत और मैथन बांधों से तीन लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के कारण पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति और बिगड़ने की आशंका है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार रात कहा कि झारखंड के बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद पश्चिम बंगाल के कम से कम सात जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने की आशंका है.

बंगाल में बाढ़ जैसी स्थिति

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि डीवीसी उनकी सरकार को सूचित किए बगैर बांध से पानी छोड़ रहा है.डीवीसी के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात साढ़े 11 बजे से मंगलवार की सुबह 6:54 बजे तक तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.उन्होंने बताया कि सोमवार रात को शुरु में 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, लेकिन ऊपर से पानी का प्रवाह अधिक रहने के कारण मंगलवार सुबह 6:54 बजे तक 2.1 लाख क्यूसेक पानी अतिरिक्त छोड़ा गया.

Also read : डॉक्टरों की हड़ताल से उड़ी ममता बनर्जी की नींद, धरना स्थल पर पहुंचकर की मुलाकात

ममता बनर्जी ने झारखंड के सीएम से की बात

ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण बीरभूम, बांकुड़ा, हावड़ा, हुगली, पूर्वी बर्धमान और उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना जिलों के कुछ हिस्सों में पहले से ही बाढ़ आ गई है तथा नदियां उफान पर हैं.उन्होंने कहा, मैंने झारखंड के मुख्यमंत्री को तीन बार फोन करके छोड़े जा रहे पानी को नियंत्रित करने का आग्रह किया है.उन्होंने कहा,‘जल स्तर तेजी से बढ़ने के बाद हुगली में कुछ लोग फंस गए हैं और प्रशासन को बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं.

Also read : West Bengal : संदीप घोष और TMC विधायक के ठिकानों पर फिर ईडी ने की छापेमारी

बारिश से दक्षिणी पश्चिम बंगाल में कई निचले इलाके हो गए जलमग्न

पश्चिम बंगाल के कई जिलों में दो दिनों तक लगातार बारिश के बाद गहरा दबाव क्षेत्र झारखंड की ओर बढ़ गया है, जिससे पड़ोसी राज्य में भारी बारिश हो रही है.अधिकारियों ने बताया कि निम्न दबाव के कारण हुई भारी बारिश से दक्षिणी पश्चिम बंगाल में कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं.उन्होंने बताया कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले में सिलाबती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

देव ने घाटल में बाढ़ की स्थिति का लिया जायजा

तृणमूल कांग्रेस सांसद और अभिनेता दीपक अधिकारी ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल और केशपुर इलाकों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया.घाटाल उप-विभागीय अधिकारी सुमन विश्वास ने कहा कि प्रशासन ने राहत सामग्री का भंडारण कर लिया है और जरूरत पड़ने पर शिविर लगाने की भी तैयारी की है.स्थानीय लोगों के अनुसार चंद्रकोना ब्लॉक- 1 में धान और जूट की खेती करने वाले किसानों को बढ़ते जलस्तर के कारण भारी नुकसान हो सकता है.

Also read :Kolkata Murder Case : जूनियर डाॅक्टर पहुंचे नबान्न, ममता बनर्जी करती रहीं इंतजार, लाइव स्क्रीनिंग पर मामला अटका

Next Article

Exit mobile version