Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने टैब ‘घोटाले’ को लेकर विदेशी हैकर्स पर साधा निशाना

Mamata Banerjee : बता दें कि 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को टैब खरीदने के लिए राज्य सरकार तरुण स्वपन योजना के तहत 10 हजार रुपये प्रदान करती है.

By Shinki Singh | November 15, 2024 5:27 PM

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि टैब कांड को लेकर प्रशासन रफ एंड टफ है. प्रशासन को उसका काम करने दिया जाए. उन्होंने सभी छात्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिनके खाते में टैब के पैसे नहीं पहुंचे हैं, जल्द ही वह पैसे उन्हें मिल जायेंगे. सरकार इसकी व्यवस्था करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना महाराष्ट्र, राजस्थान सहित कई राज्यों में हुई है.

ममता बनर्जी ने कहा,हमारा प्रशासन रफ एंड टफ

इस ग्रुप को बंगाल पुलिस ही पकड़ पायी है. इससे साफ है कि हमारा प्रशासन मजबूत है. रफ एंड टफ है. उन्होंने कहा कि इसी बीच छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में जो भी करना पड़ेगा, हम करेंगे. जिन्हें टैब का रुपया नहीं मिला है, उन्हें मिल जायेगा. बता दें कि 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को टैब खरीदने के लिए राज्य सरकार तरुण स्वपन योजना के तहत 10 हजार रुपये प्रदान करती है. वर्ष 2021 में तीसरी बार सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस योजना की शुरुआत की थी. 

Also Read : Arjun Singh : अर्जुन सिंह पहुंचे भवानीभवन, जानें भाजपा नेता को सीआईडी ने क्यों किया तलब

पहाड़ पर खोला जायेगा चार स्किल ट्रेनिंग सेंटर

पहले केवल 12वीं के छात्रों को टैब का रुपया मिलता था. इस वर्ष 11वीं के छात्रों को भी टैब का रुपया दिया जा रहा है. सोमवार को उत्तर बंगाल के दौरे पर सीएम गयी थीं. शुक्रवार दोपहर वह कोलकाता लौट आयीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका पहाड़ दौरा काफी सफल रहा है. पहाड़ पर चार स्किल ट्रेनिंग सेंटर खोला जायेगा. एक सेंटर सिलीगुड़ी में है. यहां से ट्रेनिंग लेकर बड़ी संख्या में युवक-युवतियों को नौकरी का अवसर मिलेगा.  

Also Read : Dev Dipawali 2024 : देव दीपावली पर कोलकाता के गंगा घाट पर दिखेगा काशी और हरिद्वार का नजारा

Next Article

Exit mobile version