Mamata Banerjee : ममता बनर्जी के दो सांसद जाएंगे वायनाड, पीड़िताें से करेंगे मुलाकात

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने अपनी पोस्ट में लिखा, मानवीय कारणों से हम दो सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल भेज रहे हैं. वे वायनाड जाएंगे और दो दिन रुकेंगे. मृतकों और घायलों के परिवारों से मुलाकात करेंगे.

By Shinki Singh | August 1, 2024 6:49 PM

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अपने दो सांसदों को भूस्खलन से प्रभावित केरल के वायनाड भेज रही हैं. मुख्यमंत्री ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से पोस्ट कर यह बात कही. ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल के दो राज्यसभा सांसद सुष्मिता देव और साकेत गोखले केरल के प्रभावित इलाकों में जाएंगे. ममता बनर्जी ने अपनी पोस्ट में लिखा, मानवीय कारणों से हम दो सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल भेज रहे हैं. वे वायनाड जाएंगे और दो दिन रुकेंगे. मृतकों और घायलों के परिवारों से मुलाकात करेंगे.

ममता बनर्जी ने घटना को बताया दु:खद

बंगाल की मुख्यमंत्री ने इस दुखद घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. ज्ञात हो कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अखिल भारतीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भूस्खलन प्रभावित पीड़ितों से मुलाकात की इसके बाद उन्होंने कहा, हमने पूरे दिन लोगों से मुलाकात की है जो इस आपदा से जूझ रहे हैं. हम लोगों को हर संभव सहायता के लिए यहां आए हैं. ऐसे समय में हमें कष्ट से गुजर रहे लोगों की मदद के लिए आगे आने की जरूरत है. प्रशासन और राज्य सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है. आपदा से प्रभावित ज्यादातर लोगों का कहना है कि वे उसी इलाके में रहना चाहते हैं. हमें उसके पुनर्वास लिए कोई समाधान निकालना होगा. गौरतलब है कि वायनाड में उपचुनाव होंगे. भले ही चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन राहुल खुद पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि प्रियंका कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगी.

Next Article

Exit mobile version