Mamata Banerjee : पीएम मोदी का नहीं आया जवाब, ममता बनर्जी ने फिर लिखा पत्र, रखी ये मांग
Mamata Banerjee : देश भर में प्रतिदिन लगभग 90 बलात्कार के मामले होते हैं. इससे समाज और राष्ट्र का विश्वास और विवेक डगमगाता है. हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम इसे समाप्त करें ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस करें.
Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक और पत्र लिखकर दुष्कर्म और हत्या के जघन्य अपराधों पर ‘कड़े’ केंद्रीय कानून और सजा तथा एक निश्चित समय सीमा में मामलों के निपटारे की मांग की. गौरतलब है कि इसके पहले भी ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा था. जब उस पत्र पर कार्रवाई नहीं हुई तब दोबारा उन्होंने आज फिर पत्र लिखा है.
महिलाएं महसूस करें सुरक्षित यह बेहद आवश्यक : सीएम
ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले भी एक पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि ,मैं आपके ध्यान में लाना चाहती हूं कि देश भर में दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कई मामलों में दुष्कर्म के साथ हत्या भी की जाती है. यह देखना भयावह है कि देश भर में प्रतिदिन लगभग 90 बलात्कार के मामले होते हैं. इससे समाज और राष्ट्र का विश्वास और विवेक डगमगाता है. हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम इसे समाप्त करें ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस करें.
Also Read : राज्य को अशांत करने की हो रही कोशिश : ममता बनर्जी
15 दिन के भीतर होनी चाहिए कार्रवाई
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसे मामलों में त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए फास्ट-ट्रैक विशेष अदालतों की स्थापना पर भी प्रस्तावित कानून में विचार किया जाना चाहिए. ऐसे मामलों में सुनवाई 15 दिनों के भीतर पूरी की जानी चाहिए.
Also Read : West Bengal: सुकांत मजूमदार ने अमित शाह को लिखा पत्र, ममता बनर्जी पर दी बड़ी जानकारी