Mamata Banerjee : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान कोलकाता में सेमीकंडक्टर प्लांट के निर्माण की घोषणा की. यह प्लांट भारत-अमेरिका के संयुक्त उद्यम में बनाया जाएगा. इस परियोजना की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्साहित हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर दोनों नेताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार कोलकाता में इस सेमीकंडक्टर फैक्ट्री के निर्माण में हर संभव सहायता प्रदान करेगी. यह अमेरिकी निवेश कोलकाता में कैसे आया, इसकी यात्रा को भी मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक पोस्ट में उजागर किया है.
कोलकाता में होगा सेमीकंडक्टर फैक्ट्री
प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के आवास पर बैठक की. दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन खरीदने के समझौते पर चर्चा हुई. इसके अलावा कोलकाता में सेमीकंडक्टर प्लांट बनाने की बात भी सामने आई. बैठक के बाद रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में इस परियोजना की घोषणा की गई. व्हाइट हाउस के मुताबिक, ‘भारत सेमी’, ‘थर्डआईटेक’ और ‘यूएस स्पेस फोर्स’ नाम की तीन कंपनियां कोलकाता में फैक्ट्री बनाने का काम करेंगी. इसके परिणामस्वरूप दोनों देशों में रोजगार पैदा होंगे. दोनों देशों में शोध में भी सुधार होगा. मालूम हो कि न्यूयॉर्क की ‘ग्लोबल फाउंड्रीज’ नाम की कंपनी इस प्रोजेक्ट में मदद करेगी.
Mamata Banerjee : बीरभूम के मंदिर में होगी ममता बनर्जी और अनुब्रत मंडल की मुलाकात