Loading election data...

अहंकार के चलते आंदोलनकारी डॉक्टरों से बात नहीं कर रहीं ममता : अधीर

आमजनों की दुहाई देकर डॉक्टरों को आंदोलन वापस लेने की सलाह देनेवालों को भी लिया आड़े हाथ

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 8:33 PM

आमजनों की दुहाई देकर डॉक्टरों को आंदोलन वापस लेने की सलाह देनेवालों को भी लिया आड़े हाथ कोलकाता. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने जूनियर डाक्टरों की हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा कि डॉक्टर अपनी सुरक्षा, स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं आरजी कर कांड के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. उनके आंदोलन को समर्थन करने के बजाय जो लोग जनता की तकलीफ की दुहाई देकर आंदोलन वापस लेने की बात कर रहे हैं, वे ममता बनर्जी को क्यों नहीं नसीहत दे रहे हैं कि वह आंदोलनकारी डाक्टरों की बात सुनें और उनकी मांगें मान लें. वह किसी दैवीय कृपा से सीएम नहीं बनी हैं. उन्हें इस पद पर जनता ने ही बैठाया है. उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह जनता की समस्याएं दूर करें. अगर वह आंदोलनकारी डाक्टरों से बात करतीं, तो शायद स्थिति इतनी गंभीर नहीं होती. लेकिन वह अपने अहंकार के चलते डाक्टरों से बात नहीं कर रही हैं. उनके ही इशारे पर एक वर्ग आमजनों की दुहाई देते हुए डॉक्टरों से आंदोलन वापस लेने की बात कर रहा है. लेकिन ऐसे लोग ममता बनर्जी को जूनियर डाक्टरों से बात करने की नसीहत नहीं दे रहे हैं. अधीर ने कहा कि ममता बनर्जी का रवैया देखकर तो यही लग रहा है कि वह चाहती हैं कि आमलोग और आंदोलनकारी डॉक्टर आपस में भिड़ जाएं, ताकि आरजी कर की घटना को लेकर चल रहा आंदोलन पीछे चला जाये. इसलिए लोगों को ममता बनर्जी की इस साजिश से सतर्क रहना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version