राजद अध्यक्ष बोले- कांग्रेस की आपत्ति से कुछ नहीं होनेवाला
संवाददाता, पटना/कोलकाताराजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने ””इंडिया”” नेतृत्व पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी की दावेदारी पर अपनी मुहर लगा दी है. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के इस बयान ने सियासी जानकारों को सकते में डाल दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले में कांग्रेस की आपत्ति को खारिज कर दिया है. लालू प्रसाद ने कहा कि तृणमूल नेता ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व दे देना चाहिए. मैं उनकी दावेदारी से पूरी तरह सहमत हूं. ममता बनर्जी की दावेदारी पर कांग्रेस की असहमति को दो टूक खारिज करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस की असहमति से कुछ नहीं होगा. ममता को ही नेतृत्व करना चाहिए. सियासी जानकारों के अनुसार ममता बनर्जी के पक्ष में राजद सुप्रीमो के बयान की पृष्ठभूमि कोलकाता में दो दिन तैयार की जा रही थी. दरअसल राजद नेता तेजस्वी यादव दो दिन से कोलकाता में ही हैं. तृणमूल नेताओं से संवाद के बाद ही राजद सुप्रीमो का यह बयान आया है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद से ही कांगेस के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल रखा है. अगले साल बिहार समेत कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. गौरतलब है कि सुश्री बनर्जी ने हाल के हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में ‘इंडिया गठबंधन’ से जुड़ी पार्टियों के खराब प्रदर्शन पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा था कि यदि मौका मिला तो वह इंडिया गठबंधन की कमान संभालने के लिए तैयार हैं. तृणमूल प्रमुख ने यह भी कहा था कि वह बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका जारी रखते हुए विपक्षी मोर्चे को चलाने की दोहरी जिम्मेदारी संभाल सकती हैं. सुश्री बनर्जी ने एक निजी चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा था: मैंने इंडिया ब्लॉक का गठन किया था, अब गठबंधन करने का नेतृत्व करने वालों पर इसका प्रबंधन करने की जिम्मेदारी है. अगर वे इसे नहीं चला सकते, तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलना होगा. यदि मौका मिला, तो मैं बंगाल की जिम्मेदारी संभालते हुए गठबंधन का नेतृत्व संभालने को तैयार हूं. उल्लेखनीय है कि एनसीपी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार भी सुश्री बनर्जी के दावे का समर्थन कर चुके हैं.
लालू के बयान का प्रदेश की राजनीति पर असर
राजद सुप्रीमो का यह बयान पूरी तरह सोजा- समझा है. वह जानते हैं कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव है. कांग्रेस नाराज भी रहेगी तो राजद का यहां चुनावी समीकरण बिगाड़ नहीं पायेगी. दूसरे कांग्रेस के पास राजद के अलावा कोई स्वाभाविक मित्र दल भी नहीं है. जानकारों का कहना है कि राजद सुप्रीमो ने पलटी नहीं मारी तो बिहार में महागठबंधन भंग हो जाने की पृष्ठभूमि लगभग तैयार सी हो गयी है.नीतीश पर कसा तंज
राजद सुप्रीमो ने मुख्यमंत्री की महिला संवाद यात्रा पर बेहद अटपटा कटाक्ष किया है कि वह नैन सेंकने जा रहे हैं. आंख सेंकने जा रहे हैं… पहले आंख सेकें न. लालू प्रसाद ने कहा कि 2025 में बिहार में हम सरकार बनायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है