Loading election data...

चालाकी से जूनियर डाक्टरों के आंदोलन से निपटना चाहती हैं ममता : अधीर चौधरी

पिछले 35 दिनों से खुले आसमान के नीचे जूनियर डॉक्टर आंदोलन कर रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 10:54 PM

कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले 35 दिनों से खुले आसमान के नीचे जूनियर डॉक्टर आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने जूनियर डाक्टरों की मांगों को जायज बताया. श्री चौधरी ने कहा- ममता बनर्जी को आंदोलन कर रहे जूनियर डाक्टरों से बात करनी चाहिए. वह बात करने के लिए तैयार भी हुईं और आंदोलनस्थल पर गयीं भी, लेकिन वहां भी वह चालाकी करने से बाज नहीं आयीं. वह जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म कराने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही हैं, ताकि डाॅक्टरों के आंदोलन को बदनाम किया जा सके.

इस तरह के हत्थकंड़े अपनाने की उनकी पुरानी आदत है. अगर वह वाकई मुख्यमंत्री के रूप में ईमानदारी से इस समस्या का समाधान चाहती तो डाक्टरों की पांच मांगों में से दो चार मांगों को मानने में उनको क्या दिक्कत थी. वह अगर कोलकाता पुलिस के कमिश्नर को हटा देतीं तो कौन-सा भूकंप आ जाता. वह ऐसा नहीं करके चालाकी कर रही हैं, ताकि आम लोगों को वह दिखा सकें कि आंदोलन कर रहे जूनियर डाक्टरों के साथ बातचीत को तैयार है.

, लेकिन वह भूल जा रही हैं कि जूनियर डाक्टर पूरी ईमानदारी व लगन से इस आंदोलन को सफल बनाने में डटे हुए हैं. इसलिए उनको चालाकी छोड़, ईमानदारी से पहल करनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version