सलाइन कांड: मम्पी को जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

दूसरी ओर एक अन्य गर्भवती महिला नसरीन खातून को भी वेंटिलेशन से हटा दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 2:09 AM

कोलकाता. मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की सलाइन कांड की पीड़िता प्रसूता मम्पी सिंह को जल्द ही एसएसकेएम (पीजी) से छुट्टी मिल सकती है. वहीं हाल में ही अस्पताल से घर लौटने वाले मिनारा बीबी बुधवार को जांच के लिए पीजी पहुंची थीं. दूसरी ओर एक अन्य गर्भवती महिला नसरीन खातून को भी वेंटिलेशन से हटा दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, मम्पी और नसरीन दोनों धीरे-धीरे सामान्य जीवन में लौट रही हैं. यह योजना बनायी गयी है कि एसएसकेएम के अधिकारी मम्पी को अस्पताल के पास प्रसूता व बच्चा सह परिवार के सदस्यों के ठहरने की व्यवस्था करेंगे, ताकि छुट्टी मिलने के बाद भी उसकी सेहत पर नजर रखी जा सके. ज्ञात हो कि, सलाइन विवाद के बीच, नसरीन खातून, मम्पी सिंह और मिनारा बीबी को 12 जनवरी की रात को वेंटिलेशन युक्त एम्बुलेंस में मेदिनीपुर से एसएसकेएम लायी गयी थी. तीनों की शारीरिक स्थिति इतनी गंभीर थी कि डॉक्टर भी इस बात को लेकर अनिश्चित थे कि वे जीवित रहेंगे भी या नहीं. यह ज्ञात है कि तीनों प्रसूताओं के गुर्दे गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गये थे. रक्त में संक्रमण का स्तर भी बहुत अधिक था.

रक्त के थक्का जमने की क्षमता भी लगभग पूरी तरह नष्ट हो गयी. तीनों गर्भवती महिलाओं के उपचार के लिए 10 विभागों के 14 विशेषज्ञ डॉक्टरों का एक मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है. वहीं पीजी अस्पताल पहुंचने के बाद सीएम ममता बनर्जी ने इन मरीजों के संबंध में भी जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version