संवाददाता, कोलकाता
लोकसभा चुनाव के दौरान कई नगरपालिका इलाके में तृणमूल कांग्रेस ने खराब प्रदर्शन किया था. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने नगरपालिका के चेयरमैन से लेकर वाइस चेयरमैन, पार्षद व अन्य नेताओं को बदलने को लेकर एक तालिका बनायी थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभिषेक की तालिका पर पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मुहर लगा दी है. उपचुनाव के बाद इसे लागू किया जायेगा. ऐसे में खराब प्रदर्शन करने वाले नेताओं पर गाज गिरने की संभावना है. पार्टी स्तर पर भी बदलाव को लेकर फिलहाल मंथन चल रहा है. हालांकि अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. वैकल्पिक नाम को लेकर समीक्षा की जा रही है. अपने जन्मदिन पर अभिषेक ने फेरबदल को तालिका बनायी थी.
बीरभूम की तीन नगरपालिका भी सूची में हैं. बीरभूम से भले ही तृणमूल ने जीत हासिल की, लेकिन सिउड़ी, रामपुरहाट व बोलपुर नगरपालिका में वह भाजपा से पीछे रही. इन नगरपालिकाओं में भी बदलाव होने के आसार हैं.
वहीं, हावड़ा व हुगली की भी कई नगरपालिका फेरबदल के रडार पर है. इन जिलों में सांगठनिक स्तर पर भी बदलाव हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है