Loading election data...

Mamata Banerjee : मुहर्रम की सुबह ममता बनर्जी ने दिया खास संदेश, जानें क्या लिखा ?

Mamata Banerjee : लालबाजार सूत्रों के मुताबिक महानगर के विभिन्न स्थानों पर कुल 262 छोटा-बड़ा ताजिया निकाला जायेगा. इसमें 240 छोटा व 12 बड़ा ताजिया शामिल हैं. सभी बड़ी ताजिया के दौरान डिप्टी कमिश्नर रैंक के पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जबकि छोटी ताजिया में असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे.

By Shinki Singh | July 17, 2024 12:14 PM

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को लोगों से शांति और समृद्धि के मार्ग पर चलने का आग्रह करते हुए कहा कि मुहर्रम हमें अन्याय से समझौता नहीं करने की सीख देता है.ममता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, पवित्र मुहर्रम अन्याय से समझौता नहीं करने की सीख देता है. आइये, हम सब शांति और समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ें.

मुहर्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मुहर्रम को लेकर पूरे महानगर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार की तरफ से पूरे महानगर में चार हजार से अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक महानगर के विभिन्न स्थानों पर कुल 262 छोटा-बड़ा ताजिया निकाला जायेगा. इसमें 240 छोटा व 12 बड़ा ताजिया शामिल हैं. सभी बड़ी ताजिया के दौरान डिप्टी कमिश्नर रैंक के पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जबकि छोटी ताजिया में असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात कहा, बंगाल में तृणमूल अकेले काफी, कांग्रेस माकपा के साथ नहीं जा सकती

चार हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी सड़कों पर रहेंगे तैनात

कोलकाता पुलिस सूत्रों का कहना है कि किसी भी जगह पर कोई अशांति की घटना न हो, इसके लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है. पुलिस की तरफ से डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी के साथ असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी व विभिन्न थानों के ओसी से लेकर एओसी, सभी को अपने इलाकों में सुबह से ही ड्यूटी पर तैनात रहने को कहा गया है. किसी भी व्यक्ति पर संदेह होने पर तुरंत उसे पकड़ कर पूछताछ करने को कहा गया है.कहीं भी अशांति की घटना होने पर तुरंत लालबाजार को इसकी सूचना देने का निर्देश दिया गया है. पुलिस की तरफ से पूरी तरह से शांति व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए लोगों से आवेदन किया गया है.

Mamata Banerjee : अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए आज मुंबई रवाना होंगी ममता बनर्जी

Next Article

Exit mobile version