प्रशांत किशोर के हाथ में राज्य सौंपकर खुद क्वारेंटाइन हो गयी हैं ममता बनर्जी : दिलीप घोष

प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रशांत किशोर के हाथों में राज्य को सौंपकर मुख्यमंत्री खुद क्वारेंटाइन हो गयी हैं. श्री घोष ने शनिवार को साल्टलेक स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विगत दिनों खुद ही मीडिया को संबोधित कर रही थीं. जगह-जगह जाकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रही थीं, लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह राज्य को प्रशांत किशोर के हाथों सौंपकर खुद क्वारेंटाइन हो गयी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2020 4:05 PM

कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रशांत किशोर के हाथों में राज्य को सौंपकर मुख्यमंत्री खुद क्वारेंटाइन हो गयी हैं. श्री घोष ने शनिवार को साल्टलेक स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विगत दिनों खुद ही मीडिया को संबोधित कर रही थीं. जगह-जगह जाकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रही थीं, लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह राज्य को प्रशांत किशोर के हाथों सौंपकर खुद क्वारेंटाइन हो गयी हैं.

Also Read: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट, हालत गंभीर

उन्होंने कहा विगत कई दिनों से मुख्यमंत्री दिखाई नहीं दे रही हैं. आशा करते हैं कि उनका स्वास्थ्य ठीक होगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र से यह साफ हो गया है कि मुख्यमंत्री अन्य राज्यों में फंसे श्रमिकों को वापस बुलाना नहीं चाहती हैं. उनका टालमटोल का रवैया है. वह केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए पत्र का जवाब भी नहीं दे रही हैं.

उन्होंने कहा कि लाखों श्रमिक बंगाल के बाहर फंसे हुए हैं. राज्य सरकार को उन श्रमिकों की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अन्य राज्यों में फंसे श्रमिकों की सूची जारी करे और यह बताये कि किस राज्य में बंगाल के कितने श्रमिक फंसे हुए हैं? अगर राज्य सरकार यह आंकड़ा देती है तो भाजपा बंगाल के बाहर फंसे श्रमिकों की वापसी की कोशिश करेगी.

उन्होंने कहा कि अन्य राज्य केंद्र सरकार से श्रमिकों की वापसी के लिए ट्रेन चलाने की अपील कर रहे है, लेकिन बंगाल सरकार की ओर से इस बाबत केंद्र सरकार को कोई भी पत्र नहीं भेजा गया है. तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री की आलोचना करने पर श्री घोष ने कहा: ममता बनर्जी कहां हैं? वह कहीं दिखाई नहीं दे रही हैं. केवल उनकी आकाशवाणी ही सुनाई दे रही है.

Next Article

Exit mobile version