Durga Puja Carnival 2024 : दुर्गा पूजा कार्निवाल में ममता बनर्जी दिखी अलग अंदाज में,जानें क्या है वजह

Durga Puja Carnival 2024 : पूजा कार्निवल में पुरस्कृत बड़ी दुर्गा पूजा की कई झलकियां व भव्य प्रतिमाएं दिखायी गयीं. पूजा कार्निवल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा लिखित और संगीतबद्ध एक गीत प्रस्तुत किया गया.

By Shinki Singh | October 15, 2024 7:52 PM

Durga Puja Carnival 2024 : पश्चिम बंगाल में एक तरफ दुर्गा पूजा 2024 का कार्निवाल तो दूसरी तरफ आरजी कर मामले को लेकर डॉक्टरों का द्रोह कार्निवल भी रानी रासमणि पर चलता रहा. शहर के दोनों छोर पर दो घटनाओं के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रेड रोड पूजा कार्निवल में मौजूद रहीं.

Durga puja carnival 2024 : दुर्गा पूजा कार्निवाल में ममता बनर्जी दिखी अलग अंदाज में,जानें क्या है वजह 8

रेड रोड पर मुख्यमंत्री के लिए बनाये गये खास मंच पर ममता के साथ सांसद रचना बनर्जी, जून माल्या, अभिनेत्री नुसरत जहां, मेयर फिरहाद हकीम, मंत्री अरूप विश्वास समेत कई बड़ी अभिनेत्रियां व राजनेता ममता बनर्जी के बगल में खड़े नजर आये. इन अभिनेत्रियों ने उत्सव में संगीत की लय पर नृत्य भी किया.

Durga puja carnival 2024 : दुर्गा पूजा कार्निवाल में ममता बनर्जी दिखी अलग अंदाज में,जानें क्या है वजह 9

कलाकारों के परफोरमेंस पर पहले सीएम ममता बनर्जी ने तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया. बाद में मंच पर उनके बगल में खड़ी अभिनेत्रियों व सांसद रचना बनर्जी, शायनी घोष के साथ संगीत की धुनों पर ममता भी थिरकती नजर आयीं.

Durga puja carnival 2024 : दुर्गा पूजा कार्निवाल में ममता बनर्जी दिखी अलग अंदाज में,जानें क्या है वजह 10

पूजा कार्निवल में पुरस्कृत बड़ी दुर्गा पूजा की कई झलकियां व भव्य प्रतिमाएं दिखायी गयीं. पूजा कार्निवल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा लिखित और संगीतबद्ध एक गीत प्रस्तुत किया गया. इस बीच यहां मौजूद अभिनेत्री नुसरत जहां ने रेड रोड इवेंट में संगीत की लय पर नृत्य भी किया.

Durga puja carnival 2024 : दुर्गा पूजा कार्निवाल में ममता बनर्जी दिखी अलग अंदाज में,जानें क्या है वजह 11

कार्निवल में सौरव गांगुली नहीं आये, क्योकि उन्होंने पहले ही जानकारी दे दी थी कि वह रेड रोड के रंगारंग कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. हालांकि रेड रोड पर उनकी पत्नी डोना गांगुली के स्कूल ”दीक्षा मंजरी” द्वारा प्रस्तुत नृत्य प्रदर्शन सबसे अलग रहा. इस अवसर पर डोना के निर्देशन में नृत्य प्रस्तुत किया गया. जिस गाने पर यह डांस किया गया, उसे ममता बनर्जी ने लिखा है.संगीत भी ममता बनर्जी ने ही दिया है. गाने को श्रीराधा बनर्जी ने गाया है. जो गाना प्रस्तुत किया गया उसका नाम ”अमर अहरले, अमर अब्दले” है.

Durga puja carnival 2024 : दुर्गा पूजा कार्निवाल में ममता बनर्जी दिखी अलग अंदाज में,जानें क्या है वजह 12

मंगलवार को रेड रोड पर आयोजित पूजा कार्निवल में विभिन्न पूजा संगठनों की ओर से कई रंगारंग इंतजाम किये गये. इनमें सबसे ज्यादा ध्यान अभिनेत्री-राजनेता शायंतिका ने खींचा. श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब की ओर से तृणमूल विधायक सायंतिका ने नृत्य प्रस्तुत किया. सीएम ममता बनर्जी के मंच के सामने अभिनेत्री रितुपर्णा ने अपने ग्रुप के साथ नृत्य पेश किया. 

Durga puja carnival 2024 : दुर्गा पूजा कार्निवाल में ममता बनर्जी दिखी अलग अंदाज में,जानें क्या है वजह 13

रेड रोड पर विदेशी अतिथियों के लिए अलग से बनाये गये मंच पर कई विदेशी मेहमानों ने कार्निवनल का आनंद उठाया. इस बार कुल 89 पूजा कमेटियों ने कार्निवल में भाग लिया. कार्निवल में टॉलीवुड स्टार और राजनेता सोहम चक्रवर्ती, राज चक्रवर्ती सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं.

Durga puja carnival 2024 : दुर्गा पूजा कार्निवाल में ममता बनर्जी दिखी अलग अंदाज में,जानें क्या है वजह 14

Next Article

Exit mobile version