कांथी सहकारिता बैंक के चुनाव को लेकर गुटबाजी पर ममता हुईं सख्त
कांथी सहकारिता बैंक के चुनाव को लेकर लेकर तृणमूल के रामनगर से विधायक अखिल गिरि व पटाशपुर के विधायक उत्तम बारीक के बीच विवाद शुरू हुआ था.
कहा : कड़े कदम उठाने के लिए होंगी बाध्य
संवाददाता, कोलकाताकांथी सहकारिता बैंक के चुनाव को लेकर लेकर तृणमूल के रामनगर से विधायक अखिल गिरि व पटाशपुर के विधायक उत्तम बारीक के बीच विवाद शुरू हुआ था. विधायकों की ओर से विवादित बयान भी आये थे. मंगलवार की रात भी विवाद होने पर तृणमूल के शीर्ष नेतृत्व ने हस्तक्षेप किया था.बुधवार को तृणमूल के राज्य अध्यक्ष सुब्रत बक्शी ने पूर्व मेदिनीपुर के इन नेताओं को बैठक के लिए बुलाया था. दक्षिण कोलकाता के प्रियनाथ मल्लिक रोड स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक हुई. बैठक के समय बक्शी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन किया. मुख्यमंत्री ने फोन पर दोनों विधायकों से बातचीत कर अपनी नाराजगी जतायी. उन्होंने तुरंत विवाद खत्म कर पार्टी के लिए काम करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि सुब्रत बक्शी जो पैनल तैयार करेंगे, वही मान्य होगा. बाकी कोई पैनल स्वीकार नहीं किया जायेगा. तृणमूल सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने फोन पर विधायकों से कहा कि विवाद के कारण पार्टी की छवि को नुकसान पहुंच रहा है. मुख्यमंत्री की बातों पर दोनों नेता खामोश दिखे. जवाब में वह कुछ बोल नहीं पा रहे थे. मुख्यमंत्री ने साफ किया कि यदि पार्टी की बात वे नहीं सुनते हैं, अनुशासन का पालन नहीं करते हैं तो कड़ा कदम उठाने के लिए पार्टी बाध्य होगी. उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई डमी उम्मीदवार उतारता है तो सख्त कार्रवाई की जायेगी.
उल्लेखनीय है कि कांथी सहकारिता बैंक के चुनाव को लेकर मंगलवार को 15 सीटों के लिए 26 उम्मीदवारों ने नामांकन जमा किया था. जिनमें से चार बिना मुकाबले के ही जीत की राह पर दिख रहे हैं. पार्टी में इसे लेकर चल रहे घमासान पर सीएम ने सुब्रत बख्शी को कड़ी निगरानी रखने को कहा है. 31 जनवरी को बैंक के कुल 15 निदेशकों का चुनाव होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है