ममता ने अनुब्रत मंडल को किया फोन
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को बीरभूम जिले के कद्दावर तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल को फोन किया और उन्हें जिले में पार्टी के संचालन को लेकर कई निर्देश भी दिये.
कहा- बीरभूम में कोर कमेटी के साथ मिलकर पार्टी को आगे बढ़ायें
लग रहे कयास, नहीं रहेगा किसी एक नेता का एकाधिकार
संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को बीरभूम जिले के कद्दावर तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल को फोन किया और उन्हें जिले में पार्टी के संचालन को लेकर कई निर्देश भी दिये. बता दें कि पशु तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री ने बीरभूम में पार्टी संचालन के लिए कोर कमेटी बनायी थी. बताया जा रहा है कि तृणमूल सुप्रीमो ने अनुब्रत को उक्त कमेटी के साथ सहयोग करते हुए पार्टी का कामकाज करने को कहा है. सूत्रों का कहना है कि सीएम ने कोर कमेटी के एक सदस्य को बुलाया था और उसके फोन से ही अनुब्रत को कॉल कर कमेटी के साथ चलने का संदेश दिया. उधर, राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि मुख्यमंत्री के निर्देश से यह स्पष्ट है कि अब बीरभूम जिले में किसी भी नेता का एकाधिकार नहीं रहेगा. उल्लेखनीय रहे कि अनुब्रत मंडल जेल से लौटने के बाद काजल शेख के साथ नजर नहीं आये. केष्टो ने कोर कमेटी के सदस्यों के बिना ही पार्टी की विजया सम्मिलनी का आयोजन किया था. बताया जा रहा है कि इसके बाद ही मुख्यमंत्री ने अनुब्रत मंडल को कोर कमेटी के साथ चलने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है