13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ो मां के दर्शन के दौरान भी ममता ने की राजनीति : अर्जुन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को नैहाटी के बड़ो मां मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद कई योजनाओं को लागू करने की घोषणा की, जिसमें नैहाटी और भाटपाड़ा में एक एक ओपीडी शुरू करने की बात कही गयी थी

प्रतिनिधि, बैरकपुर

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को नैहाटी के बड़ो मां मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद कई योजनाओं को लागू करने की घोषणा की, जिसमें नैहाटी और भाटपाड़ा में एक एक ओपीडी शुरू करने की बात कही गयी थी. इस पर बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चार-पांच वर्ष पहले वह इस अस्पताल को सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने की बात कह कर गयी थीं, जो आजतक नहीं हुआ. यहां कुत्ता-बिल्लियां घूमती हैं. गंदगी भरी रहती है. यहां तक कि पानी भी नहीं है. कई दिनों तक सीवरेज लाइन की सफाई नहीं की जाती है. उन्होंने कहा कि शर्म की बात है कि सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल बनाने की जगह सीएम ओपीडी खोलने की बात कर रही हैं. उन्होंने कहा : आज ममता बनर्जी कहती हैं फेयर प्राइस शॉप. बता दें कि लोग फेयर प्राइस शॉप से दवा नहीं खरीदते. यह दवा निम्नस्तर की होती है. आरजी कर में हुए भ्रष्टाचार के बारे में सब जानते हैं. वहां इस्तेमाल किये हुए मेडिकल सामान की दोबारा रिफिलिंग कर दुकानों में बेच दी गयी. बड़ो मां का दर्शन करने आयी थीं, लेकिन यहां भी राजनीति कर के चली गयीं. अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि तृणमूल ने कई सरकारी जमीन पर दखल कर रखा है. सीएम यही बताना चाहती हैं कि वह सत्ता में हैं, तो जो मर्जी, वहीं करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें