ममता सरकार ने दोषियों को बचाने के लिए मिटाये सबूत

महानगर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में भाजपा प्रवक्ता तरुण चुघ ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों पर जान-बूझकर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 2:09 AM

भाजपा नेता का दावा

संवाददाता, कोलकातामहानगर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में भाजपा प्रवक्ता तरुण चुघ ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों पर जान-बूझकर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है. तरुण चुघ ने बुधवार को आरोप लगाया कि इन पार्टियों ने ””जान-बूझकर”” इस गंभीर मुद्दे पर मौन साध लिया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवार के साथ पूरी तरह से खड़ी है और देश की भावनाओं का सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा ममता बनर्जी सरकार की खिंचाई का जिक्र करते हुए कहा कि शीर्ष अदालत ने कहा कि पुलिस दोषियों को बचाने और सबूतों को मिटाने का प्रयास कर रही है. तरुण चुघ ने कहा : भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और देश की भावनाओं का आदर करती है. केंद्र की मोदी सरकार कोलकाता रेप और हत्या मामले में पीड़ित परिवार को न्याय सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. यह हमारा वचन है. सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी की सरकार को जिस तरीके से फटकार लगायी है, सड़क से लेकर कोर्ट तक हर तरफ ममता सरकार को या तो फटकार लग रही है या विरोध हो रहा है. अब सर्वोच्च न्यायालय में भी सिद्ध हो गया है कि ममता की निर्ममता वाली पुलिस ने बेटी के दोषियों को बचाने और सबूत को मिटाने का जघन्य अपराध किया है. उन्हाेंने कहा : यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज बंगाल में जान और जहान, दोनों खतरे में हैं. इसके बावजूद तानाशाह ममता बनर्जी के अत्याचार रुक ही नहीं रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version