21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ाबाजार में ट्रैफिक व अग्निकांड की समस्या का समाधान जल्द : सीएम

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को बड़ाबाजार में द पोस्ता बाजार मर्चेंट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित जगद्धात्री पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने यहां से ही हुगली जिले के भद्रेश्वर व चंदननगर के भी 10 पूजा पंडालों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया. इस माैके पर मुख्यमंत्री ने बड़ाबाजार व पोस्ता इलाके की ट्रैफिक व्यवस्था व अग्निकांड को लेकर चिंता जतायी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत है.

कोलकाता.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को बड़ाबाजार में द पोस्ता बाजार मर्चेंट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित जगद्धात्री पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने यहां से ही हुगली जिले के भद्रेश्वर व चंदननगर के भी 10 पूजा पंडालों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया. इस माैके पर मुख्यमंत्री ने बड़ाबाजार व पोस्ता इलाके की ट्रैफिक व्यवस्था व अग्निकांड को लेकर चिंता जतायी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत है.

उन्होंने कहा : मैं हर बार पोस्ता बाजार में जगद्धात्री पूजा के उद्घाटन में आती हूं. मुझे लगता है मेरी मां ने मुझे यहां बुलाया है. जगद्धात्री जगत की माता हैं. मां के अनेक रूप हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल सरकार के कार्यकाल के दौरान इलाके का काफी विकास हुआ है. उन्होंने माकपा के शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा : पहले बड़ाबाजार, पोस्ता का चेहरा कैसा था? इससे पहले यहां आग लगने पर उस पर नियंत्रण करने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. यहां पहले व्यापारियों व कारोबारियों पर बहुत जुल्म हुआ करता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है.

पोर्ट से चल रही जमीन की समस्या का जल्द समाधान करने का निर्देश

इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक को बंदरगाह के साथ मिलकर जमीन की समस्या सुलझाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों व कारोबारियों को पोर्ट के साथ जमीन संबंधी समस्याएं हैं, इसे लेकर राज्य सरकार ने हाइकोर्ट का रुख किया था और अदालत ने कुछ निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने इस बारे में श्रम मंत्री मलय घटक को कोलकाता मेयर फिरहाद हकीम के साथ बातचीत कर समस्या का समाधान निकालने का निर्देश दिया. सीएम ने कहा : मुझे काम लटका कर रखना पसंद नहीं है. जो कार्य हो, उसे शीघ्रता से करना चाहिए.

बंगाल को अपना घर समझें : सीएम

उपचुनाव से पहले बड़ाबाजार इलाके में जगद्धात्री पूजा के उद्घाटन के मौके पर पहुंचीं मुख्यमंत्री ने कहा : मैं यहां वोट मांगने नहीं आयी हूं. इस इलाके में हमने एक वार्ड जीता है. बाकी तीन सीटें बीजेपी ने जीती है. यहां लोकसभा चुनाव में भी हमें कम वोट मिला था. लेकिन इसके बावजूद हम यहां आये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा : यहां देश के अलग-अलग हिस्सों से आये लोग रहते हैं. यहां कोई जातीय समस्या नहीं है. कौन क्या खायेगा, कौन क्या पहनेगा, कौन क्या कहेगा, इस पर कोई पाबंदी नहीं है. बंगाल में मानवता ही मानवता है. आप हमारे भाई-बहन हैं. बंगाल को आप अपना घर समझें.

पुलिस, निगम और दमकल विभाग को बड़ाबाजार के व्यापारियों के साथ बैठक करने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने बड़ाबाजार इलाके में बार-बार हो रही आग की घटनाओं पर चिंता जाहिर की. बड़ाबाजार इलाके में आग की घटनाओं पर मुख्यमंत्री ने कोलकाता पुलिस, निगम व दमकल विभाग को इलाके के व्यवसायियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ाबाजार में रास्तों पर पार्किंग की वजह से वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती है. उन्होंने कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा को पूजा खत्म हाेने के तुरंत बाद बड़ाबाजार के व्यवसायियों से बैठक कर इस समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ाबाजार के व्यवसायियों को स्वयं पहल कर यह व्यवस्था ठीक करनी होगी और राज्य प्रशासन का पूरा सहयोग करना होगा. मुख्यमंत्री ने अवैध पार्किंग की घटनाओं पर कहा कि कई जगहों पर देखा जा रहा है कि छोटी-छोटी गलियों में भी रास्ते के दोनों ओर गाड़ियों की पार्किंग की जा रही है. इससे इलाके में एंबुलेंस, दमकल की गाड़ियों के आने-जाने के लिए भी जगह नहीं बचती. इससे स्थानीय लोग किसी भी समस्या में पड़ सकते हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपने वाहनों को पार्किंग जोन में रखने का सुझाव दिया.

सीएम का उत्तर बंगाल दौरा 11 से

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फिर उत्तर बंगाल के दौरे पर जा रही हैं. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 11 नवंबर को उत्तर बंगाल जायेंगी और 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मदारीहाट में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. उल्लेखनीय है कि 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री की यह पहली चुनावी सभा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें