बांग्लादेश पर बयान देकर छवि बचाने की कोशिश कर रहीं ममता : शुभेंदु

उन्होंने विधानसभा में संवाददाताओं से कहा कि सीएम अपनी छवि बचाने के लिए यह सब कह रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 1:44 AM

कोलकाता. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बांग्लादेश को लेकर दिया गया बयान अपनी छवि बचाने का प्रयास है. अधिकारी ने दावा किया कि तृणमूल के मंत्रियों और विधायकों को बांग्लादेश में अत्याचार की घटनाओं के खिलाफ रैलियां करने की अनुमति दी गयी थी, जबकि हिंदुओं को जुलूस की अनुमति के लिए अदालत का रुख करना पड़ता है. उन्होंने विधानसभा में संवाददाताओं से कहा कि सीएम अपनी छवि बचाने के लिए यह सब कह रही हैं. उनके मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी, मोहम्मद यूनुस की तारीफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहे हैं. उनके अन्य मंत्रियों जैसे फिरहाद हकीम, दोहा सिद्दीकी को बांग्लादेश की घटनाओं के खिलाफ कोई भी मार्च निकालने के लिए रानी रासमणि रोड का उपयोग करने की अनुमति है. लेकिन हिंदुओं को वहां प्रदर्शन करने के लिए हाइकोर्ट जाना पड़ता है.

शुभेंदु ने ममता के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि बंगाल में तनाव पैदा करने के लिए (बांग्लादेश की स्थिति के संबंध में) फर्जी वीडियो प्रसारित करने के लिए एक विशेष राजनीतिक दल जिम्मेदार है. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बांग्लादेश में इतनी सारी घटनाएं हो चुकी हैं और उन्हें यह वीडियो लग रहा है. गोपालगंज में हिंदुओं को जिंदा जला दिया गया. प्रभु जगन्नाथ के मंदिर में तोड़फोड़ की गयी. इस्कॉन के भक्तों पर अत्याचार किया जा रहा है. क्या इनके वीडियो फर्जी हैं? उन्होंने कहा कि ममता तुष्टीकरण की राजनीति के कारण सदन में झूठी और राजनीति प्रेरित बातें कह रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version