संवाददाता, कोलकाता
बड़ाबाजार में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से 55 लाख रुपये का गबन करने के आरोप में पुलिस ने असम के कामरूप के अमीरगढ़ से रॉन सिंह उर्फ मुंडे नाम के वहां के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह बड़ाबाजार में उसी ट्रांसपोर्ट कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था. आरोप है कि पिछले तीन साल से उसने फर्जी खाते की मदद से उस कंपनी से 55 लाख रुपये हड़प लिये.इसके बाद वह फरार हो गया था. इसके बाद ट्रांसपोर्ट कंपनी की तरफ से बड़ाबाजार थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो आरोपी के असम में एक गुप्त ठिकाने में छिपे होने की जानकारी मिली. गुप्त जानकारी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. रविवार को उसे कोलकाता लाकर पुलिस ने बैंकशाल कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 10 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.
कंपनी से 10 लाख ठगने का आरोपी अरेस्ट
कोलकाता. लोन देने वाली कंपनी से जुड़कर उसके नाम पर फर्जी कागजात बनाने के बाद गुप्त कोड की जानकारी लेकर कंपनी से 10 लाख रुपये गबन करने के आरोप में काशीपुर थाने की पुलिस ने केशव साना नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि कंपनी को जब इसकी जानकारी मिली, तो उसने इसकी शिकायत काशीपुर थाने में दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को उसे सियालदह कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे सात अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है