बेनियापुकुर से गिरफ्तार आर्म्स डीलरों को होटल में ठहराने वाला भी अरेस्ट

एसटीएफ की रेड के दौरान वहां से फरार होने में कामयाब हो गया था तीसरा आरोपी

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 10:45 PM

एसटीएफ की रेड के दौरान वहां से फरार होने में कामयाब हो गया था तीसरा आरोपी कोलकाता. लालबाजार की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के सदस्यों ने गुप्त जानकारी के आधार पर गुरुवार रात को बेनियापुकुर इलाके में एक गेस्ट हाउस में बिहार के गया जिले से आकर ठहरे दो आर्म्स डीलरों रहीस कुमार (38) और मिराज मल्लिक (41) को गिरफ्तार किया था. इनसे पूछताछ के बाद इन्हें कोलकाता में रिसिव करने एवं कार से इस गेस्ट हाउस में लाकर इसमें ठहरने की व्यवस्था करने के आरोप में इस गिरोह के तीसरे साथी को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गये तीसरे आरोपी का नाम मोहम्मद इलियास बताया गया है. शुक्रवार की सुबह उसे बेक बागान इलाके से गिरफ्तार किया गया. वह पेशे के कार चालक है. हथियार के साथ दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान इलियास फरार हो गया था. इस गिरोह के कब्जे से दो ऑटोमैटिक अत्याधुनिक फायर आर्म्स के साथ लोडेड मैगजीन और 18 राउंड कारतूस जब्त किया गया था. शुक्रवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने तीनों को 31 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि हाल ही में कोलकाता के कसबा इलाके में तृणमूल पार्षद सुशांत घोष पर कुख्यात बदमाशों ने फायरिंग कर उनकी जान लेने की कोशिश की थी. हालांकि ट्रिगर लॉक होने के कारण गोली नहीं चली थी, जिसके कारण पार्षद की जान बच गयी थी. उस घटना में भी अब तक कुल छह आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं, इनमें से चार आरोपियों को बिहार के विभिन्न इलाकों से पकड़ा गया था. इसके कारण गुरुवार रात को बेनियापुकुर से इन दोनों आर्म्स डीलरों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करने के बाद यह आशंका जतायी जा रही है कि क्या ये फिर से किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के लिए कोलकाता आये थे? गिरफ्तार आरोपियों से उनके कोलकाता आने से जुड़े मकसद के बारे में पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version