जमीन विवाद में मारे गये व्यक्ति को माणिक ने बताया शहीद

नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में 23 महीने जेल में बिताने के बाद जमानत पर रिहा हुए पलाशीपाड़ा के तृणमूल विधायक माणिक भट्टाचार्य ने इलाके में लौटकर पार्टी नेताओं से शिष्टाचार मुलाकात की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 1:21 AM

प्रतिनिधि, कल्याणी

नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में 23 महीने जेल में बिताने के बाद जमानत पर रिहा हुए पलाशीपाड़ा के तृणमूल विधायक माणिक भट्टाचार्य ने इलाके में लौटकर पार्टी नेताओं से शिष्टाचार मुलाकात की. उन्होंने रोड मीटिंग भी की. इस बीच उन्होंने जमीन पर कब्जे के विवाद में मारे गये तृणमूल कार्यकर्ता जाहिदुल शेख को ””””””””शहीद”””””””” करार दिया. हरनगर गांव में आयोजित बैठक में श्री भट्टाचार्य ने दिवंगत तृणमूल कार्यकर्ता को शहीद कहा. जाहिदुल की मौत पर उन्होंने कहा कि अगर हर गांव में जाहिदुल जैसा कोई हो, तो अगले 40 साल में भी कोई तृणमूल कांग्रेस की नींव नहीं हिला पायेगा. उन्होंन परिवार के साथ खड़े रहने का वादा किया.

भट्टाचार्य ने जाहिदुल के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की और उनके साथ खड़े रहने का वादा किया.

क्या कहा भाजपा ने : हालांकि, इस घटना की आलोचना करते हुए कृष्णानगर संगठनात्मक जिला भाजपा अध्यक्ष अर्जुन विश्वास ने कहा कि भट्टाचार्य खुद भ्रष्टाचार में फंसे हैं. वह मामला अभी भी अदालत में है. वह बदमाश को शहीद का दर्जा दे रहे हैं. वास्तव में, तृणमूल कांग्रेस की संस्कृति गुंडा और प्रशासन का उपयोग करके लोकतंत्र को दबाने की संस्कृति है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version