भागीरथी का जलस्तर बढ़ने से खेतों में भरा पानी, किसानों की बढ़ी चिंता

नदिया जिले में धीरे-धीरे नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. भागीरथी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नदी के किनारे के कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. राणाघाट नंबर एक ब्लॉक, नापाड़ा मशुंडा ग्राम पंचायत व गोसाईचर साहेबडांगा क्षेत्र में बाढ़ के कारण कई किसानों की फसलें बर्बाद हो गयीं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 10:21 PM
an image

कल्याणी.

नदिया जिले में धीरे-धीरे नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. भागीरथी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नदी के किनारे के कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. राणाघाट नंबर एक ब्लॉक, नापाड़ा मशुंडा ग्राम पंचायत व गोसाईचर साहेबडांगा क्षेत्र में बाढ़ के कारण कई किसानों की फसलें बर्बाद हो गयीं. कई किसानों ने कृषि ऋण लेकर खेती की है. अब बाढ़ के पानी में उनकी फसल डूबी हुई है. किसान इस बात को लेकर चिंतित हैं कि वे अपना कृषि ऋण कैसे चुकायेंगे और दोबारा खेती कैसे शुरू करेंगे. बाढ़ प्रभावित इलाकों के किसानों ने सरकारी सहायता की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version