कोहरे से कोलकाता एयरपोर्ट पर कई उड़ानें रहीं प्रभावित
नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार सुबह घने कोहरे से लो विजिबिलिटी (कम दृश्यता) के कारण कई उड़ानों के संचालन में बाधा उत्पन्न हुई.
बांग्लादेश जा रहे चार विमानों की हुई चार आपात लैंडिंग
संवाददाता, कोलकातानेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार सुबह घने कोहरे से लो विजिबिलिटी (कम दृश्यता) के कारण कई उड़ानों के संचालन में बाधा उत्पन्न हुई. कोलकाता एयरपोर्ट से दूसरे गंतव्यों को जानेवाली कई फ्लाइट निर्धारित समय से विलंब से उड़ान भरी, तो वहीं कई उड़ानों की विलंब से कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई. इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.इसी बीच बांग्लादेश जा रहे चार विमानों को कोलकाता डायवर्ट कर आपात स्थिति में कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंडिंग करायी गयी.एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, 146 यात्रियों को लेकर कुवैत से ढाका के विमान, 154 यात्रियों को लेकर शारजाह से ढाका जा रहे विमान, 152 यात्रियों को लेकर अबूधाबी से चट्टगांव के शाह अमानत अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जा रहे विमान और 146 यात्रियों को लेकर यूएइ के शारजाह से ढाका जा रहे विमान की कोलकाता एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग हुई. ढाका में घने कोहरे के कारण इन चारों विमानों को कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंडिंग करायी गयी. कोलकाता एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वी भारत का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा कोलकाता में कैट थ्री सुविधाओं होने के कारण कम दृश्यता के दौरान सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करता है. बांग्लादेश के विमानों ने कोलकाता में लैंडिंग के लिए आपातकालीन आधार पर अनुमति मांगी. कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल से हरी झंडी मिलने के बाद उन चारों विमानों को कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति दी गयी. घंटो बाद मौसम में सुधार होने पर उन विमानों को पुन: कोलकाता से अपने गंतव्य के लिए उड़ानें भरी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है