आरजी कर कांड : भाजपा के स्वास्थ्य भवन अभियान के दौरान हंगामा, पुलिस से झड़प
आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म कर हत्या की घटना के खिलाफ गुरुवार को भाजपा ने स्वास्थ्य भवन अभियान किया. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. पुलिस और भाजपा समर्थकों में धक्कामुक्की हुई. भाजपा ने लाठीचार्ज का भी आरोप लगाया. रैली में बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक हाथों में बैनर-पोस्टर व तख्तियां लेकर शामिल हुए. रैली दोपहर में हुडको क्रॉसिंग से निकल कर स्वास्थ्य भवन के नजदीक पहुंची.
कोलकाता.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म कर हत्या की घटना के खिलाफ गुरुवार को भाजपा ने स्वास्थ्य भवन अभियान किया. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. पुलिस और भाजपा समर्थकों में धक्कामुक्की हुई. भाजपा ने लाठीचार्ज का भी आरोप लगाया. रैली में बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक हाथों में बैनर-पोस्टर व तख्तियां लेकर शामिल हुए. रैली दोपहर में हुडको क्रॉसिंग से निकल कर स्वास्थ्य भवन के नजदीक पहुंची. इस दौरान भाजपा समर्थकों ने ”वी वांट जस्टिस” के नारे लगाये. साथ ही सीएम के इस्तीफा की मांग की. भाजपा समर्थक नारे लगाते हुए स्वास्थ्य भवन की ओर बढ़ते गये. भाजपा समर्थक विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से लगाये गये तीन बैरिकेड को तोड़ते हुए स्वास्थ्य भवन के नजदीक पहुंचे. इस दौरान भाजपा समर्थकों की पुलिसकर्मियों के साथ नोकझोंक और झड़प हुई. भाजपा का आरोप है कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया. भाजपा समर्थकों ने पहला बैरिकेड इंदिरा भवन के सामने तोड़ा. इस दौरान पुलिस से धक्कामुक्की भी हुई. इस तरह कुल तीन बैरिकेड तोड़ कर भाजपा समर्थक स्वास्थ्य भवन के नजदीक पहुंचे, जहां काफी देर तक विरोध प्रदर्शन हुआ.भाजपा की रैली के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा. काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. रैली में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद दिलीप घोष, बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह, विधायक अग्निमित्रा पॉल, पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी, देबश्री चौधरी, रूपा गांगुली, रुद्रनील घोष समेत अन्य शामिल थे. रैली को पुलिस ने बीच में कई जगहों पर रोकने की कोशिश की. इस बीच, शुभेंदु अधिकारी व शमिक भट्टाचार्य समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उन्हें पुलिस की बस से विधाननगर पूर्व थाने ले जाया गया. इस दौरान सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में रैली आगे बढ़ती गयी. पुलिस द्वारा रैली रोके जाने पर विधायक अग्निमित्रा पाॅल समेत अन्य समर्थकों ने रास्ते पर ही बैठकर विरोध जताया. पुलिस ने बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह को भी हिरासत में लेने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान समर्थकों को हुजूम ने पुलिस को धक्का देते हुए उन्हें हटा दिया. काफी हंगामे के बीच भाजपा समर्थक स्वास्थ्य भवन के नजदीक पहुंचे. वहां मेटाडोर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, पूर्व सांसद दिलीप घोष ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए जमकर बरसे.
इधर, विधाननगर पूर्व थाने के सामने भी भाजपा समर्थकों ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिये जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. डेढ़ घंटे बाद शुभेंदु समेत अन्य को छोड़ा गया. इस बीच, स्वास्थ्य भवन अभियान के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने के खिलाफ भाजपा ने शुक्रवार को राज्य भर के थानों का घेराव करने का आह्वान किया है.लाठी-गोली खानी पड़े, तो भी जारी रहेगा आंदोलन : सुकांत
आरजी कर की घटना के विरोध में गुरुवार को भाजपा ने सॉल्टलेक स्थित स्वास्थ्य भवन अभियान किया. इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. श्री मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रही हैं, जिसे लेकर यहां की जनता, ममता बनर्जी के खिलाफ है.उन्होंने कोलकाता के सीपी पर भी कटाक्ष किया और कहा कि क्यों एफआईआर देर से हुई और क्यों शव को जल्द जलाया गया. बंगाल की जनता सीएम से सवाल कर रही है, इसका जवाब दें. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया. लाठी-गोली भी खानी पड़े लेकिन न्याय के लिए यह आंदोलन जारी रहेगा.
गुस्से में है जनता, चाहती है न्याय : दिलीप घोष
मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद दिलीप घोष ने कहा कि हम चाहते हैं कि सच्चाई सामने आये और मृतका के परिवार को न्याय मिले. राज्य सरकार और राज्य स्वास्थ्य विभाग सच्चाई को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. आरजी कर में जिस तरह से घटना हुई है, बंगाल की जनता इससे गुस्से में है और न्याय चाहती है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शर्म के मारे खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिये. भाजपा हिंसा का मार्ग नहीं अपनाती है, हमलोग शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं और यह आंदोलन जारी रहेगा.
इडी भी मामले में कार्रवाई करे : शुभेंदु
मौके पर राज्य विधानसभा में विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हर कोई देख रहा है. राज्य सरकार ने सबसे महंगे वकील रखे हैं. मुख्यमंत्री कहती हैं उन्हें न्याय चाहिये और वहीं मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई में अपनी सरकार की पूरी ताकत लगा दी है, ताकि न्याय न मिल सके. जनता सब देख रही है. हम चाहेंगे की ईडी भी इस मामले में कार्रवाई करे. उन्होंने आंदोलन के बाद कहा कि विधाननगर की पुलिस ने बलपूर्वक उन्हें और भाजपा के तीन जिला अध्यक्षों समेत 45 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है