Loading election data...

Train News : आज रात से कई लोकल ट्रेनें रहेंगी रद्द, जाने क्यों

Train News : छह घंटे तक चलनेवाला रखरखाव कार्य 10 अगस्त को मध्यरात्रि 12 बजे से शुरू होकर अगले दिन 11 अगस्त सुबह छह बजे तक चलेगा. ऐसे में 10-11 अगस्त (शनिवार/रविवार) को मध्यरात्रि में ट्रेन परिचालन प्रभावित रहेगा.

By Shinki Singh | August 10, 2024 2:53 PM

Train News : सियालदह मंडल में दमदम जंक्शन स्टेशन पर डाउन सीसीआर लाइन पर रखरखाव कार्य की योजना बनायी गयी है. छह घंटे तक चलनेवाला रखरखाव कार्य 10 अगस्त को मध्यरात्रि 12 बजे से शुरू होकर अगले दिन 11 अगस्त सुबह छह बजे तक चलेगा. ऐसे में 10-11 अगस्त (शनिवार/रविवार) को मध्यरात्रि में ट्रेन परिचालन प्रभावित रहेगा. इस दौरान कई लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, कई ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है. ऐसे में 10 अगस्त (शनिवार) को सियालदह-डानकुनी अप 32249, डाउन 32252 रद्द रहेगी.

कई लोकल ट्रेनें रहेंगी रद्द

इसी तरह से 11 अगस्त (रविवार) को सियालदह-बनगांव में अप 33811, 33817, डाउन 33824, 33826, सियालदह-हासनाबाद अप 33651, डाउन 33652, सियालदह-डानकुनी अप 32211, 32213, 32215, 32217, डाउन 32212, 32214, 32216, 32218, सियालदह-दत्तापुकुर डाउन 33612, 33616, बारासात-दत्तपुकुर अप 33357, सियालदह-बारासात अप 33431, डाउन 33432, सियालदह-नैहाटी डाउन 31422 और बीबीडी बाग-सियालदह अप 34117 रद्द रहेगी.

R G Kar Hospital Incident : ममता बनर्जी ने जूनियर डाॅक्टर हत्याकांड पर कहा- अपराधियों को मिले फांसी

नौ जोड़ी दुर्गापूजा स्पेशल ट्रेनें चलायेगा रेलवे

दुर्गापूजा के दौरान होने वाली भारी भीड़ से यात्रियों को निजात दिलाने के लिए पूर्व रेलवे नौ जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. इससे पूर्व रेलवे अपने यात्रियों को 1,79,000 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध करायेगा. गुरुवार को मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. ये ट्रेनें हावड़ा, सियालदह, मालदा टाउन और आसनसोल सहित प्रमुख स्टेशनों से रवाना होंगी.

संदेशखाली के विकास पर मंत्री सुजीत बोस ने की चर्चा

Next Article

Exit mobile version