सात व आठ दिसंबर को सियालदह डिविजन में रद्द रहेंगी कई लोकल ट्रेनें

सियालदह डिविजन अधीन कालीनारायणपुर स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग कार्य के सिलसिले में फुट ओवरब्रिज तोड़ने का फैसला लिया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 1:05 AM

कोलकाता. सियालदह डिविजन अधीन कालीनारायणपुर स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग कार्य के सिलसिले में फुट ओवरब्रिज तोड़ने का फैसला लिया गया है. इस बाबत शनिवार और रविवार को कई लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी. पूर्व रेलवे की ओर से गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शनिवार को सियालदह से शांतिपुर के बीच चलने वाली 31539 / 31538 और सियालदह से कृष्णानगर सिटी जंक्शन के बीच चलने वाली 31843 / 31838 और सियालदह से लालगोला के बीच चलने वाली 03191 / 03190 लोकल ट्रेनें रद्द रहेगी. वहीं, रविवार को राणाघाट – कृष्णानगर सिटी जंक्शन के बीच चलने वाली 31721, 31723, 31722, सियालदह – कृष्णानगर सिटी जंक्शन के बीच चलने वाली 31811, 31812, 31816, राणाघाट – शांतिपुर के बीच चलने वाली 31785/ 31788, राणाघाट – लालगोला के बीच चलने वाली 31765/ 31768 और सियालदह – शांतिपुर के बीच चलने वाली 31511/ 31514 लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version