कई महिला पूजा कमेटियों ने लौटाये सरकारी अनुदान
आरजी कर कांड को लेकर कई दुर्गापूजा पूजा कमेटियों ने सरकारी अनुदान लौटाने की घोषणा की है. लालगोला महिला पूजा कमेटी ने सरकारी अनुदान लौटाने की घोषणा की है.
कोलकाता. आरजी कर कांड को लेकर कई दुर्गापूजा पूजा कमेटियों ने सरकारी अनुदान लौटाने की घोषणा की है. लालगोला महिला पूजा कमेटी ने सरकारी अनुदान लौटाने की घोषणा की है. जयनगर की सृजनी संघ पूजा कमेटी ने भी सरकारी अनुदान लौटाने का फैसला लिया है. सभी कहना है कि वे अनुदान नहीं चाहते हैं, वे न्याय चाह रहे हैं. दूसरी तरफ कृष्णपुर महिला पूजा कमेटी की सदस्यों ने बताया कि एक महिला डॉक्टर के साथ इस तरह का जघन्य अपराध हुआ है, जिसे सोच कर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. यह एक भयावह घटना है. पूरे देश में इस घटना के विरोध में आंदोलन चल रहा है. मुख्यमंत्री के दिये रुपये से धूमधाम से पूजा करेंगे, यह उन्हें शोभा नहीं दे रहा है. सभी ने एक साथ बैठक कर यह फैसला लिया है. उत्तरपाड़ा के बाद कोन्ननगर की एक पूजा कमेटी ने भी सरकारी अनुदान लौटाने की घोषणा की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है