टीटागढ़ समेत कई थानों का घेराव, की नारेबाजी
राज्य की कानून-व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ हिंसा, दुष्कर्म व हत्या की घटनाओं के विरोध में शनिवार को कांग्रेस समर्थकों ने राज्य के विभिन्न थानों का घेराव करते हुए जम कर नारेबाजी की
महिलाओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में उत्तर 24 परगना में सड़कों पर उतरे कांग्रेस समर्थक प्रतिनिधि, बैरकपुर राज्य की कानून-व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ हिंसा, दुष्कर्म व हत्या की घटनाओं के विरोध में शनिवार को कांग्रेस समर्थकों ने राज्य के विभिन्न थानों का घेराव करते हुए जम कर नारेबाजी की. इसी क्रम में टीटागढ़, नैहाटी, खड़दह, नोआपाड़ा समेत उत्तर 24 परगना जिले के विभिन्न थानों के सामने कांग्रेस के समर्थकों ने रैली निकालते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया. बैरकपुर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष शंभू दास के नेतृत्व में कांग्रेस समर्थकों ने टीटागढ़ थाने के सामने नारेबाजी करते हुए थाने को ज्ञापन सौंपा. श्री दास ने कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ हिंसा, अत्याचार, दुष्कर्म व हत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं. राज्य की कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. इसके खिलाफ ही यह विरोध किया गया. वहीं, खड़दह शहर कांग्रेस के अध्यक्ष जयदेब घोष के नेतृत्व में कांग्रेस समर्थकों ने खड़दह थाने के सामने एक घंटे तक सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया. फिर थाने को ज्ञापन दिया गया. इसी तरह से नोआपाड़ा थाने के सामने भी विरोध प्रदर्शन किया गया. मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अशोक भट्टाचार्य, गारुलिया शहर कांग्रेस के अध्यक्ष तापस चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे. उधर, नैहाटी शहर कांग्रेस के अध्यक्ष पार्थ चंद्र और स्वपन विश्वास के नेतृत्व में समर्थकों ने नैहाटी थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इसी तरह से जिले के बनगांव, बशीरहाट सहित अन्य थानों के सामने भी सड़कों पर उतर कर विरोध जताया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है