बांग्लादेशियों के फर्जी कागजात बनाने वाला एक और अरेस्ट
बांग्लादेशी नागरिकों का फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में पुलिस ने कुछ दिनों पहले बागदा के रोगी कल्याण संघ के एक अस्थायी कर्मचारी असित दास को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. वह फर्जी जन्म प्रमाणपत्र साथ-साथ फर्जी आधार व वोटर कार्ड भी बनाता था.
बनगांव.
बांग्लादेशी नागरिकों का फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में पुलिस ने कुछ दिनों पहले बागदा के रोगी कल्याण संघ के एक अस्थायी कर्मचारी असित दास को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. वह फर्जी जन्म प्रमाणपत्र साथ-साथ फर्जी आधार व वोटर कार्ड भी बनाता था. स्वास्थ्यकर्मी होने के चलते उसके पास आये दिन कई मरीज आते थे, जिसमें कई बांग्लादेशी होते थे. उनसे वह पैसे लेकर फर्जी पासपोर्ट, आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनाये. इसके बदले एक व्यक्ति से 10 से 20 हजार रुपये तक वसूलता था. उससे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने सुमन घोष नामक एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से भी कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं.जांचकर्ताओं का प्रारंभिक अनुमान है कि इन दोनों के पीछे एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है. जांचकर्ता अब गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपी असित और सुमन क्रमश: बागदा बरनसीपुर और उत्तरी कुलबेरिया इलाके के निवासी हैं. इनकी बागदा बाजार और चांगा बटाला इलाके में दुकानें हैं, जहां जेरॉक्स, स्कैन, प्रिंट आउट काम होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है