अत्याधुनिक हथियारों के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया आर्म्स डीलर

बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर मुर्शिदाबाद के समशेरगंज में स्थित धुलियान डाक बांग्लो मोड़ के पास मंगलवार शाम को रेड कर एक आर्म्स डीलर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम मोहम्मद शमशाद अली (43) बताया गया है. उसके कब्जे से तीन सेमी ऑटोमेटिक फायर आर्म्स, दो पिस्तौल मैगजीन एवं 10 राउंड कारतूस जब्त किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 11:15 PM
an image

कोलकाता. बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर मुर्शिदाबाद के समशेरगंज में स्थित धुलियान डाक बांग्लो मोड़ के पास मंगलवार शाम को रेड कर एक आर्म्स डीलर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम मोहम्मद शमशाद अली (43) बताया गया है. उसके कब्जे से तीन सेमी ऑटोमेटिक फायर आर्म्स, दो पिस्तौल मैगजीन एवं 10 राउंड कारतूस जब्त किया गया है. एसटीएफ सूत्र बताते हैं कि उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि एक आर्म्स डीलर कुछ अत्याधुनिक फायर आर्म्स लेकर इसकी सप्लाई करने समशेरगंज में स्थित एक गुप्त इलाके में आनेवाला है. इसके बाद कड़ी निगरानी रखकर धुलियान इलाके में स्थित डाक बांग्लो मोड़ के पास संदेह के आधार पर शमशाद अली को पकड़ा गया. उसकी तलाशी लेने के बाद उसके कब्जे से तीन सेमी ऑटोमेटिक फायर आर्म्स के अलावा दो पिस्तौल की मैगजीन के साथ 10 राउंड कारतूस जब्त किया गया. वह कहां से हथियार लेकर आया और वह कहां इसकी सप्लाई करने जा रहा था, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस उससे इन सवालों का जवाब जानने की कोशिश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version