महाकुंभ : कई ट्रेनें रद्द, कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

महाकुंभ मेला को लेकर कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किये गये हैं. गुरुवार को पूर्व रेलवे द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार कुछ ट्रेनों को रद्द करने की भी घोषणा की गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 1:23 AM

कोलकाता. महाकुंभ मेला को लेकर कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किये गये हैं. गुरुवार को पूर्व रेलवे द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार कुछ ट्रेनों को रद्द करने की भी घोषणा की गयी है

रद्द की गयीं ट्रेनें : 12307 हावड़ा-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (26 जनवरी), 12308 जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (28 जनवरी), 22307 हावड़ा-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (31 जनवरी), 22308 बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (दो फरवरी),12311 हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस (26 व 31 जनवरी), 12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस (28 जनवरी और दो फरवरी), 22466 आनंद विहार टर्मिनल-मधुपुर बाबा बैद्यनाथधाम देवघर एक्सप्रेस (29 जनवरी), 12941 भावनगर-आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस (28 जनवरी) व 12942 आसनसोल-भावनगर पारसनाथ एक्सप्रेस (30 जनवरी).

जिनके मार्ग बदले गये : – 12330 आनंद विहार टर्मिनल-सियालदह संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (29 जनवरी) और 12380 अमृतसर-सियालदह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस (दो फरवरी) अपने मौजूदा मार्ग कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के बजाय परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जंक्शन-मिर्जापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी.

12329 सियालदह-आनंद विहार टर्मिनल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 28 जनवरी को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-वाराणसी-जाखिम-उन्नाव-कानपुर सेंट्रल के रास्ते रवाना होगी.

12302 नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 29, 30 जनवरी और तीन, चार फरवरी को प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-पं दीन दयाल उपाध्याय जं. मार्ग से रवाना होगी. 15743 बालुरघाट-भटिंडा जं. फरक्का एक्सप्रेस ( 28 जनवरी और 29 फरवरी) परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद जंक्शन-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version