Loading election data...

सीएम आवास पर भाईफोटा की धूम पहुंचे मंत्री से लेकर तृणमूल नेता भी

हर वर्ष मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर भाईफोटा का आयोजन होता है. राज्य के मंत्री से लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेता, विधायक यहां फोटा लेने के लिए आते हैं. इस वर्ष भी कई मंत्री व नेता फोटा लेने के लिए पहुंचे थे, जिसमें तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी, मेयर व मंत्री फिरहाद हकीम, मंत्री जावेद खान, मंत्री अरूप विश्वास, पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी सहित अन्य शामिल रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 11:05 PM

कोलकाता.

हर वर्ष मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर भाईफोटा का आयोजन होता है. राज्य के मंत्री से लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेता, विधायक यहां फोटा लेने के लिए आते हैं. इस वर्ष भी कई मंत्री व नेता फोटा लेने के लिए पहुंचे थे, जिसमें तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी, मेयर व मंत्री फिरहाद हकीम, मंत्री जावेद खान, मंत्री अरूप विश्वास, पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी सहित अन्य शामिल रहे. मुख्यमंत्री से फोटा लेने के बाद बाहर निकले राजीव बनर्जी ने बताया : दीदी आज के दिन हर वर्ष अपने भाइयों को बुलाती हैं. दीदी के इस भाईफोटा की कोई तुलना नहीं हो सकती. इस दिन का हमेशा इंतजार रहता है. वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले राजीव बनर्जी भाजपा में शामिल हो गये थे. बाद में वह फिर से तृणमूल में लौट आये. भाजपा में जाने को भूल करार देते हुए उन्होंने कहा : जीवन में कई बार ऐसी घटनाएं होती हैं. कुछ महीने के लिए यह एक दुर्घटना के समान थी. इसके लिए आज भी मुझे पश्चाताप है. मैंने क्षमा भी मांगी है. बार-बार अपनी गलती को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि किसी को भी यदि अपनी गलती का अहसास हो जाये और वह सही रास्ते पर चले, तो यही व्यक्ति का असली परिचय है. वह तृणमूल में फिलहाल सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं.

राजीव बनर्जी ने कहा कि पार्टी ने उन्हें मेदिनीपुर में होने जा रहे उपचुनाव का दायित्व सौंपा है. पार्टी ने जो भी निर्देश दिया है, उसे पूरा किया है. भविष्य में भी वह इसका पालन करेंगे. दीदी के साथ ही रहेंगे. दीदी जो कहेंगी, उसे करने को वह तैयार हैं.

दीदी से फोटा लेने के बाद निकले मेयर व मंत्री फिरहाद हकीम कुछ अलग ही अंदाज में दिखे. उन्हें धोती व कुर्ता पहने हुए देखा गया. वह राजनीति को लेकर बिना कोई बात किये ही वहां से रवाना हो गये.

दूरियां मिटीं, भाईफोटा के मौके पर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे भाई बाबुन

कोलकाता. इस वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में एक सीट को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भाई स्वपन बनर्जी उर्फ बाबुन के बीच रिश्तों में खटास देखी गयी थी. उत्तर बंगाल में एक कार्यक्रम में सुश्री बनर्जी ने यहां तक कह दिया था कि उनके साथ बाबुन का कोई नाता नहीं है. हालांकि. रविवार को भाईफोटा के मौके पर जैसे सारी दूरियां मिट गयीं. सूत्रों के अनुसार, इस दिन बाबुन काफी समय तक कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री के आवास में थे. इतना ही नहीं, अभिषेक बनर्जी के आवासन ‘शांतिनिकेतन’ में मुख्यमंत्री ने अपने भाई बाबुन को फोटा दिया. दोनों ने वहां भी काफी समय व्यतीत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version