जाली नोटों का नक्शा कोलकाता में होता था तैयार

नकली नोट का नक्शा कोलकाता में तैयार कर इसे दक्षिण भारत में तस्करी के लिए भेजा जाता था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 1:17 AM

गिरोह के सदस्यों से पूछताछ में खुलासा

कोलकाता. नकली नोट का नक्शा कोलकाता में तैयार कर इसे दक्षिण भारत में तस्करी के लिए भेजा जाता था. हाल ही में तेलंगाना पुलिस ने आंध्र प्रदेश निवासी पबत्ती मुरली कृष्णा को इस मामले में गिरफ्तार किया था, जो वास्तव में दक्षिण भारत में नकली नोट सप्लाई गिरोह का मुखिया है. उससे पूछताछ के बाद, आंध्र प्रदेश पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली. जिसके बाद तेलंगाना पुलिस ने नकली नोट की डिजाइन तैयार करने के आरोप में कोलकाता के कसबा इलाके के निवासी एक ग्राफिक डिजाइनर सुप्रतीम दत्ता को गिरफ्तार कर लिया. वह कृष्णा के लिए 500 रुपये के नकली नोट की डिजाइन करता था. यह लगभग असली नोट जैसा दिखता है. वह एक पीडीएफ तैयार करता था और उसे पबत्ती मुरली कृष्ण नामक व्यक्ति को भेजता था. इससे पहले भी कृष्णा को आंध्र प्रदेश पुलिस ने पकड़ा है. सुप्रतीम दत्ता की उनसे मुलाकात एक व्यक्ति के माध्यम से हुई. कृष्णा के निर्देश पर सुप्रतीम कसबा के राजडांगा मेन रोड में स्थित अपने घर से ही पांच सौ रुपये के नोट को स्कैन किया और उसका डिजाइन तैयार किया. इसके बाद उसने डिज़ाइन को ऑनलाइन कृष्णा को भेज दिया. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले तेलंगाना पुलिस ने कृष्णा को नाम पल्ली इलाके से गिरफ्तार कर 11.10 लाख रुपये बरामद किए थे. उसके पास से एक कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, लेमिनेटर बरामद किया गया था. इसके बाद पता चला कि कृष्णा सुप्रतीम के डिजाइन का उपयोग करके कभी आंध्र प्रदेश तो कभी तेलंगाना में नकली नोट बनवाता था.

बड़े लेन-देन के दौरान नकली नोटों को असली नोटों के साथ मिला दिया जाता था. पुलिस ने कहा कि वे गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version