मृतका के मायकेवालों के आरोप के बाद पति अरेस्ट
दंपती के बीच आये दिन होते थे झगड़े
प्रतिनिधि, हावड़ा.
सांकराइल थाना क्षेत्र के नाजिरगंज के पोदरा इलाके में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. मृतका का नाम पिंकी बोस (42) बताया गया है. उसे जली हुई हालत में मकान की छत से बरामद किया गया. पीड़िता को तुरंत कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ घंटे बाद ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, मृतका के परिजनों ने खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए पति और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति कृशानु बोस को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, ससुराल में कलह होने की वजह से पिंकी और कृशानु दूसरी जगह पर मकान किराये पर लेकर रहते थे. गुरुवार को पिंकी का जन्मदिन था. मौके पर कृशानु ने अपनी मां को अपने घर पर बुलाया था. शाम होते ही मां अपने घर चली गयी. मां के जाने के बाद दंपती के बीच फिर से कलह शुरू हुई. शुक्रवार सुबह कृशानु दफ्तर चला गया. इसी समय पड़ोसियों ने पिंकी को मकान की छत पर जली हालत में देखा. खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. उसे एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह खुदकुशी का मामला लग रहा है. विवाहिता ने मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगायी थी. वहीं, पिंकी ने पुलिस को दिये गये बयान में ससुराल वालों पर क्रूरता का आरोप लगाया है. पुलिस आरोपी पति को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है