प्रतिनिधि, बनगांव.
गाइघाटा थाना के सुटिया इलाके में स्वरूपनगर के बेथारिया की निवासी पूजा शील अपने छह साल के वैवाहिक जीवन और दो साल की बेटी को छोड़ कर अपने प्रेमी से शादी के लिए उसके घर से सामने धरना पर बैठ गयी. जानकारी के मुताबिक, छह साल पहले पूजा की शादी गाइघाटा के पांचपोता इलाके में हुई थी. उसकी दो साल की बेटी भी है.
दो महीने से उसे अपने ही पति के ड्राइवर से प्रेम हो गया. वह सुटिया निवासी त्रिदीप घोष से प्यार करने लगी. इसके बाद उससे शादी के लिए उसके घर के सामने मंगलवार सुबह से लेकर रात तक धरना पर बैठी रही. देर रात को खबर पाकर गाइघाटा थाने की पुलिस पहुंची और उसे हटा कर रात में ही वहां पड़ोस में रहने का इंतजाम किया. दूसरे दिन सुबह से वह महिला फिर धरने पर बैठ गयी.
महिला का कहना है कि दोनों ने गुप्त तरीके से शादी भी कर ली है. तीन दिन पहले उसके पति को जब पता चला, तो पारिवारिक अशांति हुई. इसके बाद पूजा अपने पति और परिवार को छोड़ कर त्रिदीप के पास शादी करने के लिए आ गयी. लेकिन प्रेमी फरार है. इधर, घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है