Loading election data...

Doda Encounter : शहीद कैप्टन बृजेश थापा के पिता जब नहीं रोक पाए आंसू …

Doda Encounter : ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक संदेश में कहा, यह जानकर दुख हुआ कि दार्जिलिंग के एक युवा सैन्य अधिकारी बृजेश थापा ने जम्मू कश्मीर में कर्तव्य निभाते हुए बलिदान दे दिया. मेरी हार्दिक संवेदना है.

By Shinki Singh | July 16, 2024 6:53 PM

Doda Encounter : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राज्य के दार्जिलिंग निवासी कैप्टन बृजेश थापा के जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद होने पर शोक व्यक्त किया.दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्ता ने भी भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में थापा और तीन अन्य भारतीय सैनिकों के बलिदान पर शोक जताया है. ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक संदेश में कहा, यह जानकर दुख हुआ कि दार्जिलिंग के एक युवा सैन्य अधिकारी बृजेश थापा ने जम्मू कश्मीर में कर्तव्य निभाते हुए बलिदान दे दिया. मेरी हार्दिक संवेदना है.

शहीद सैन्य अधिकारी थापा के पिता ने कहा : मुझे बेटे पर गर्व है

सेना के शहीद कप्तान बृजेश थापा के पिता ने मंगलवार को कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है, जो जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गये.कर्नल (सेवानिवृत्त) भुवनेश के. थापा ने याद किया कि उनका बेटा उनसे प्रेरित था और बचपन से ही भारतीय सेना में शामिल होना चाहता था.सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी ने कहा, मुझे अपने बेटे पर गर्व है. यह एक सैन्य अभियान था और इस तरह के अभियान में हमेशा जोखिम रहता है. कर्नल थापा ने कहा कि जोखिम चाहे जो भी हो, सेना के जवानों को ईमानदारी से काम करना चाहिए.

Mamata Banerjee : कल इस्कॉन की रथयात्रा उत्सव का ममता बनर्जी करेंगी उद्घाटन, तैयारियां हुई पूरी

बृजेश ने आखिरी बार 14 जुलाई को फोन पर की थी बात

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे बेटे ने इस तरह के जोखिम भरे अभियान में ईमानदारी से लड़ाई लड़ी.कर्नल थापा ने कहा कि बृजेश एक इंजीनियर थे, लेकिन उन्होंने सेना में शामिल होने का फैसला लिया. उन्होंने बताया कि बृजेश ने उनसे आखिरी बार 14 जुलाई को फोन पर बात की थी. बिस्टा ने एक संदेश में कहा, वह आज उन अमर भारतीयों की सेना में शामिल हो गए हैं जिन्होंने हमारे देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है. दार्जिलिंग के सांसद ने कहा, गहन दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं (सेवानिवृत्त) कर्नल भुवनेश थापा के साथ हैं.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात कहा, बंगाल में तृणमूल अकेले काफी, कांग्रेस माकपा के साथ नहीं जा सकती

Next Article

Exit mobile version