सामूहिक विवाह : 11 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे

दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर स्थित हरीश मुखर्जी पार्क में अखिल भारतीय हरिजन मल्लिक महासंघ द्वारा चयनित 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 1:53 AM

कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर स्थित हरीश मुखर्जी पार्क में अखिल भारतीय हरिजन मल्लिक महासंघ द्वारा चयनित 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हो गया. अलमारी, टीवी, पलंग, कंबल, चादर, गद्दा व विवाह के अवसर पर दिये जाने वाले अन्य उपहार इन नवविवाहित जोड़ों को दिये गये. रविवार को हुए इस आयोजन में सभी 11 जोड़ों का विवाह हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ. महासंघ के अध्यक्ष श्याम मल्लिक ने कहा कि सामूहिक विवाह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य गरीब वर्ग के लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करके उनके वैवाहिक समारोहों को किफायती और सरल बनाना है. उन्होंने कहा कि उनका संगठन यह सुनिश्चित करता है कि किसी भी आर्थिक कारण से किसी के विवाह में कोई रुकावट न आये. उन्होंने कहा कि आगे चल कर 51 जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य रखा गया है. इस मौके पर कार्तिक बनर्जी, पार्षद अनवर खान, विनोद मल्लिक, पलविंदर मल्लिक और सुबोध मल्लिक के अलावा अन्य सम्मानित अतिथिगण भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version