Kolkata News: लकड़ी गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 20 गाड़ियां आग बुझाने में लगी

Kolkata News : कोलकाता के नीमतला घाट के पास लकड़ी के एक गोदाम में आग लग गई. इस आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

By Kunal Kishore | November 16, 2024 10:45 AM

Kolkata News: शुक्रवार देर रात कोलकाता के नीमतला घाट के पास एक लकड़ी के गोदाम में आग लग गई, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. शुरुआती तौर पर पता चला है कि रात करीब डेढ़ बजे महर्षि देवेन्द्र रोड के पास लकड़ी के खोखे(गुमटी) में आग लग गई. इस हादसे की सूचना मिलने के बाद दमकल की 20 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं.

पांच घंटे बाद आग पर पाया गया काबू

आग की विक्रालता का इससे पता लगा सकते हैं कि दमकल की 20 गाड़ियों को पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कामयाबी मिली, लेकिन आग अभी भी पूरी तरह से नहीं बुझी है. शनिवार सुबह भी सफेद धुआं देखा गया. दमकलकर्मी अभी भी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन आसपास के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि कम से कम 17 परिवार प्रभावित हुए हैं.

मंत्री और स्थानीय विधायक ने लोगों के पुनर्वास का दिया आश्वासन

आग की खबर सुनते ही अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस घटनास्थल पर पहुंचे. राज्य की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री और स्थानीय विधायक शशि पांजा भी दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं. शशि ने पीड़ितों के साथ खड़े रहने का संदेश दिया है. उन्होंने उनके पुनर्वास का भी आश्वासन दिया. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी. कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि रात में आग लगने के बाद उन्होंने कई धमाकों की आवाज सुनी. माना जा रहा है कि विस्फोट गैस सिलेंडर के फटने से हुआ.

आग पर पूरी तरह काबू पाने में लगेगा कुछ और समय : सुजीत बोस

अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस ने शनिवार तड़के कहा कि चार दमकल गाड़ियां दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. बाद में और भी इंजन आये. कुल मिलाकर 20 इंजनों के प्रयास से आग को और अधिक फैलने से रोका गया। लेकिन आग पर पूरी तरह से काबू पाने में अभी कुछ समय और लगेगा.

Also Read: जरूरी सेवा से जुड़े कर्मियों को अब 15 दिन मिलेगी विशेष छुट्टी : मुख्यमंत्री

Next Article

Exit mobile version