सीएपीएफ भर्ती घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
जांच में सामने आया कि कई अयोग्य उम्मीदवारों को फर्जी दस्तावेजों और प्रमाणपत्रों के जरिए सीएपीएफ में अवैध रूप से भर्ती कराया गया.
कोलकाता. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ ने पश्चिम बंगाल में केंद्रीय अर्धसैनिक बल में भर्ती में हुए घोटाले की जांच करते हुए इसके मास्टर माइंड महेश कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया है. वह उत्तर 24 परगना के कांकीनाड़ा में इंजीनियरिंग स्टोर विभाग में पोस्टेड था. यह गिरफ्तारी कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश पर दर्ज मामले की जांच के दौरान हुई. सीबीआइ ने गत दो अगस्त 2023 को अदालत के निर्देश पर इसकी शुरू की थी. जांच में सामने आया कि कई अयोग्य उम्मीदवारों को फर्जी दस्तावेजों और प्रमाणपत्रों के जरिए सीएपीएफ में अवैध रूप से भर्ती कराया गया. फर्जी दस्तावेजों में उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल के बॉर्डर या नक्सल प्रभावित जिलों का निवासी बताया गया था. भर्ती प्रक्रिया में भारी रकम लेकर उम्मीदवारों को नौकरी दिलायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है