कोलकाता.
डाना से निबटने के लिए कोलकाता नगर निगम ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. निगम मुख्यालय में कंट्रोल रूम खोला भी गया है. स्थिति पर नजर रखने के लिए मेयर फिरहाद हकीम रातभर निगम में रहे. उनके साथ मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार ने रात निगम में ही गुजारी. उधर, शहर में जल जमाव से निबटने के लिए निगम ने शुक्रवार तक सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. प्रत्येक विभाग के शीर्ष अधिकारियों को अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा गया है. एमएमआइसी देवाशीष कुमार ने बताया कि मेयर सहित सभी आला अधिकारी गुरुवार रात से ही कंट्रोल रूम के जरिए कोलकाता पर नजर रख रहे थे. सभी बोरो में अलग-अलग टीम बनायी गयी है. बता दें कि निगम आयुक्त ने पहले ही आदेश दिया था कि बुधवार तक शहर में लगे पूजा के बैनर, होर्डिंग्स और बांस हटा दिये जायें. बिल्डिंग विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अति जर्जर इमारतों को खाली करा लिया गया है. मेयर परिषद के सदस्य (सीवरेज व ड्रेनेज विभाग) तारक सिंह ने बताया कि शहर के सभी पंपिंग स्टेशनों पर पंप चालू रखने के लिए कहा गया है. निचले इलाकों से जमा पानी निकालने के लिए अतिरिक्त पोर्टेबल पंप स्टॉक में रखे गये हैं. यदि एक घंटे में 100 मिली मीटर बारिश होती है और लॉक गेट खुले रहते हैं, तो सड़कों पर पानी नहीं जमेगा. उन्होंने कहा कि स्थिति ज्यादा जटिल होने की संभावना नहीं है. हम स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है