निगम के स्वास्थ्य सलाहकार पद से भी हटाये गये शांतनु सेन

पूर्व सांसद डॉ शांतनु सेन को कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य सलाहकार के पद से भी हटा दिया गया है. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता के पद उनसे छीन लिया गया था. वहां पांच जनवरी 2022 से स्वास्थ्य सलाहकार के पद पर हैं. लेकिन आरजी कर कांड में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाने के बाद पार्टी की ओर से उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. निगम में डॉ शांतनु सेन के कार्यालय के सामने से उनके नाम का बोर्ड हटा दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 11:01 PM

कोलकाता.

पूर्व सांसद डॉ शांतनु सेन को कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य सलाहकार के पद से भी हटा दिया गया है. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता के पद उनसे छीन लिया गया था. वहां पांच जनवरी 2022 से स्वास्थ्य सलाहकार के पद पर हैं. लेकिन आरजी कर कांड में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाने के बाद पार्टी की ओर से उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. निगम में डॉ शांतनु सेन के कार्यालय के सामने से उनके नाम का बोर्ड हटा दिया गया है. इस संबंध में डॉ सेन ने कहा कि अब तक उनके पास इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं पहुंची है. अगर ऐसा हुआ है, तो इसके खिलाफ वह आवाज उठायेंगे. आखिर उन्हें सूचित किये बिना यह क्यों किया गया.

उन्होंने बताया कि वह दिसंबर 2021 से इस पद पर हैं. उन्होंने मेयर फिरहाद हकीम, डिप्टी मेयर अतिन घोष, निगम के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समन्वय बना अपना कामकाज किया. उन्होंने दावा किया कि पांच जनवरी 2022 को आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर स्वास्थ्य सलाहकार के रूप में उन्हें नियुक्त किया गया था.

उधर, मेयर से इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने दावा किया कि उन्हें ऐसे किसी पद के बारे में कोई जानकारी नहीं है. डॉ सेन को कब यह पद दिया गया, इस बारे में वह कुछ नहीं जानते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version